मेघना श्रीवास्तव ने किया सीबीएसई की 12वीं कक्षा में टॉप, 500 में से इतने अंक मिले: सीबीएसई यानि की सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने आज शनिवार 26 मई की एक लम्बे इंतजार के बाद कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए है| काफी समय से सीबीएसई 12th क्लास रिजल्ट 2018 का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन खुशी की खबर लेकर आया है| आपको बता दें की इस साल सीबीएसई बारहवीं कक्षा में मेघना श्रीवास्तव ने टॉप किया है| मेघना श्रीवास्तव स्टेप बाय स्टेप स्कूल गौतमबुद्धनगर की स्टूडेंट हैं। बता दें की मेघना को कुल 500 में से 499 अंक मिले है|
मेघना के नंबर को देखकर हर कोई हैरान है| किसी को भी उनकी इतनी बड़ी कामयाबी पर यकीन नहीं हो रहा है| बता दें की मेघना को इंगलिश के सब्जेक्ट में एक नंबर कम मिला है, इसके अलावा उनके हर सब्जेक्ट में 100 में से 100 मार्क्स है| सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक और ट्विटर पर देशभर के सभी लोग उन्हें इस सफलता पर बधाई सन्देश दे रहे है| बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने भी उन्हें ट्वीट कर बधाई दी|
CBSE 12th Result 2018! सीबीएसई XII क्लास रिजल्ट @cbseresults.nic.in
मेघना श्रीवास्तव ने अपनी इस सफलता के लिए अपनी हिस्ट्री की टीचर का आभार व्यक्त किया है| जिन्होंने उसे काफी सारे नोट दिए और बड़ी मेहनत से पढ़ाया| मेघना के पिता ने कहा कि उन्होंने या खुद मेघना ने भी कभी नहीं सोचा था कि वह टॉप करेंगी। मेघना आगे मनोविज्ञान की पढ़ाई करेंगी।
#WATCH: Meghna Srivastava, #CBSE class 12 topper who scored 499 out of 500 marks, shares her success story, says ‘There is no secret, you just have to work hard throughout the year’. #CBSEResult2018 pic.twitter.com/YKaZzqxs7W
— ANI (@ANI) May 26, 2018
आपको बता दें की आज सुबह करीब 11 बजे सीबीएसई ने आधिकारिक तौर पर सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट के परिणाम घोषित कर दिए है| सभी छात्र अपना रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट के साथ-साथ थर्ड पार्टी वेबसाइट की मदद से भी चेक कर सकते है|