सीबीएसई बोर्ड 10वीं के परिणाम आज नहीं होंगे जारी पढ़ें ताजा जानकारी- सीबीएसई बोर्ड 12वीं कक्षा के परिणाम जारी होने के बाद कयास लगाए जा रहे थे की अब सीबीएसई जल्द ही 10वीं के नतीजे 5 मई को घोषित हो सकते है, लेकिन सीबीएसई बोर्ड की तरफ से मिली ताजा जानकारी के अनुसार सीबीएसई बोर्ड 10th क्लास रिजल्ट 2019 अगले हफ्ते जारी होंगे| हालंकि बोर्ड ने समय और तारीख की घोषणा नहीं की है| इस साल दसवीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को अभी कुछ और समय का इंतजार करना पड़ेगा|
मीडिया से बात करते हुए सीबीएसई की प्रवक्ता रमा शर्मा ने जानकारी दी की- “सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम की घोषणा अगले हफ्ते करेगा.” उन्होंने मीडिया से सीबीएसई बोर्ड दसवीं परीक्षा के परिणाम जारी होने की संभावित तिथि के बारे में अनुमान ना लगाए|
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट्स 2019
अभी तक मैट्रिक की परीक्षा के परिणाम को लेकर सीबीएसई ने अपनी वेबसाइट पर कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन अपलोड नहीं किया है| सीबीएसई 12th क्लास के रिजल्ट घोषित होने से पहले बोर्ड ने कहा था की परीक्षा के परिणाम दूसरे या फिर तीसरे हफ्ते में जारी किए जाएँगे| लेकिन सीबीएसई ने 2 मई को 12वीं के परिणाम जारी कर स्टूडेंट्स समेत सभी को आश्चर्य चकित कर दिया| ऐसा पहली बार हुआ है जब सीबीएसई ने मई के शुरुआत में परीक्षा के नतीजे जारी किए है| हर साल सीबीएसई मई से आखिर में परीक्षा के नतीजे जारी करता रहा है| पिछले साल सीबीएसई ने पहले दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट जारी होने की डेट जारी की थी और फिर उसके एक दिन बाद तय तारीख को परिणाम जारी किए थे|
आपको जानकारी दें दें की सीबीएसई बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू हुई थी और 29 मार्च तक चली थी| इस साल बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने के लिए 31,14,831 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था, जिसमें से 18,27,472 छात्र कक्षा 10 और 12,87,359 छात्र कक्षा 12 के थे. वहीं कक्षा 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू हुई थी और 29 मार्च तक चली थी|
ऐसे देखें कक्षा 10वीं के परिणाम
स्टेप 1- सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- वेबसाइट पर दिए गए Result लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अपना रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें.
स्टेप 4- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
स्टेप 5- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
बीते साल की बात करें तो 10 वीं की परीक्षा में 4 छात्र पहले स्थान पर रहे थे। दिल्ली पब्लिक स्कूल, गुरुग्राम के प्रखर मित्तल, आरपी पब्लिक स्कूल बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल, स्कॉटिश स्कूल, शामली की नंदिनी गर्ग और भावन विद्यालय कोचिन की श्रीलक्ष्मी ने पहला स्थान हासिल किया था। चारों को 500 में से 499 नंबर मिले थे। बीते साल सीबीएसई 10वीं के एग्जाम में 16,85, 000 छात्र शामिल हुए थे जिसमें लड़कियों ने बाजी मारी थी। 10वीं में कुल 86.70 स्टूडेंट्स पास हुए थे।
इस साल 2 मई को जारी हुए सीबीएसई 12वीं के परिणाम में 83.4 % छात्रों ने सफलता प्राप्त की| इस साल सीबीएसई बोर्ड की बारहवीं क्लास में हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोरा ने टॉप किया है| इन दोनों ही टॉपर ने 500 में से 499 अंक हासिल किए| इस साल सरकारी स्कूल का रिजल्ट काफी बेहतर रहा, सरकारी स्कूल का पास प्रतिशत 94.24 है|