Home शिक्षा CBSE Board 10th 12th Exams 2020: कब से कब तक ले सकते...

CBSE Board 10th 12th Exams 2020: कब से कब तक ले सकते है काउंसलिंग जाने सभी जानकारी

CBSE Board Exam 2020 | Counseling: आपकी जानकारी के लिए हम आपको बताना चाहगे की परीक्षाएं शुरू होने में अब केवल कुछ दिन बाकि है, जिसके चलते केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई “CBSE” ने बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग की सुविधा शुरू की है। सीबीएसई की ओर से लगातार 23वें साल एग्जाम पूर्व मुफ्त मनोचिकित्सीय काउंसलिंग आयोजित की जा रही है। जो की बेहद लाभ दायक होती है 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए। दरशल जैसे-जैसे एग्जाम नज़दीक आते है, छात्र एग्जाम का तनाव लेने लग जाते है। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने यह सुविधा शुरू की है।

CBSE Board 10th 12th Exams 2020 | How long can you go for counseling | Online counseling on YouTube & Facebook | साल में दो बार दी जाती है काउंसलिंग | सीबीएसई

सीबीएसई ने बताया की यह काउंसलिंग एक फरवरी से 4 अप्रैल तक चलने वाली है, जिसका लाभ स्टूडेंट उठा सकते है। तो आइये जानते है की इस काउंसलिंग में क्या होगा और आप कैसे काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते है। चलिए बिना किसी की देरी के शुरू करते है।

इस सुविधा का लाभ देश और विदेश में सभी जगह ले सकते है। बोर्ड परीक्षा के छात्रों के परीक्षा संबंधी मुद्दों और सवालों से जुड़े सभी परेशनियो को 24 घंटे और 7 दिन हल किया जायेगा, सरल भाषा में कहे तो यह सुविधा 24X7 उपलब्ध रहने वाली है। स्टूडेंट्स और अभिभावक इसका समय सुबह 8 से रात 10 बजे के बीच लाभ ले सकते हैं। यह काउंसलिंग सुविधा दिव्यांग छात्रों के लिए उपलब्ध है। जो की सकरात्मक बात है। सीबीएसई ने एक टोल फ्री नंबर 1800118004 भी जारी किया है। जिसके इस्तेमाल से आप अपने प्रश्नो का हल पा सकते है, जो पूरी तरह से मुफ्त है।

CBSE Board 10th 12th Exams 2020 | How long can you go for counseling | Online counseling on YouTube & Facebook | साल में दो बार दी जाती है काउंसलिंग | सीबीएसई

साल में दो बार दी जाती है काउंसलिंग

  1. पहली काउंसलिंग: प्री बोर्ड एग्जाम (फरवरी से अप्रैल)
    2. दूसरी काउंसलिंग: बोर्ड रिजल्ट के बाद (मई से जून)

सीबीएसई ने छात्रों को सोशल मीडिया पर भी काउंसलिंग देने की सुविधा शुरू की है। सीबीएसई यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर समय समय पर स्टूडेंट्स को महत्वपूर्ण मैसेज देता रहेगा। इसके लिंक निचे दिए गए है। सीबीएसई की मालूम है की आज के युवा ऑनलाइन ज्यादा रहते है यही कारण है की सीबीएसई ऑनलाइन काउंसलिंग की और ज्यादा ध्यान दे रहे है।

YouTube: https://www.youtube.com/channel/UCAre7caIM9EvmD-mcSy6VyA?view_as=subscriber

Facebook: https://www.facebook.com/cbseindia29/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here