नमस्कार दोस्तो आज हम आपको SEO सीखने के लिए 6 बेहतरीन वेबसाइट (Best Websites to Learn SEO) के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। सबसे पहले आपको बता दें कि आज के जमाने में सोशल मीडिया मार्केटिंग को सबसे ज्यादा अहमियत दी जाती है। एक अच्छा कंटेंट होना सब कुछ नही होता है, अच्छे कंटेंट के साथ साथ सही SEO होना भी काफी ज्यादा जरूरी होता है। एक अच्छी सोशल मीडिया मार्केटिंग तभी आगे बढ़ सकती है जब उसका अच्छे से SEO किया गया हो। एक अच्छा SEO होने की वजह से आप अपनी जानकारी को एक अच्छी तरह से लोगो तक साझा कर सकते हैं।
Best Freelance Websites 2021 – इन फ्रीलांस वेबसाइट पर काम कर के कमाए Online पैसा !
The 6 Best Websites to Learn SEO in Hindi | SEO सीखने के लिए 6 सर्वश्रेष्ठ वेबसाइटें
अगर आप भी अच्छे से SEO सीखना चाहते हैं तो इससे बढ़िया समय और कोई नही हो सकता है। हमारे लिस्ट में पहला नाम यह है।
1. Google Analytics Academy:- आज के जमाने में गूगल एक लोकप्रिय सर्च इंजन बन चुका है। इसीलिए अगर आपकी साइट गुगल सर्च में आती है तो यह एक काफी बड़ी बात है। शायद इसीलिए गूगल ने सही SEO सीखने के लिए अपनी खुद की Google Analytics Academy सर्विस शुरू की है। यह एक फ्री ऑनलाइन कोर्स है जहाँ पर आप seo के बारे में विस्तार में जान सकते हैं। आप यहाँ पर सभी seo टूल के बारे में विस्तार में जान सकते हैं।
2. HubSpot Academy:- HubSpot Academy एक बेहतरीन प्लेटफार्म है जहाँ पर आप seo के बारे में विस्तार में जान सकते हैं। यहाँ पर आपको अलग अलग विकल्प भी देखने को मिलते हैं जैसे कि methodology training programs और quick, practical courses जोकि 100 % फ्री में सिख सकते हैं। यहाँ पर आप कोई भी कोर्स चुनने से पहले एक छोटी इंट्रो वीडियो देख सकते हैं।
3. LinkedIn Learning:- यह भी एक अच्छा विकल्प है जहाँ से आप SEO ट्रेनिंग के साथ साथ डिजिटल मार्केटिंग और अन्य सोशल मीडिया मार्केटिंग टूल के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।
4. Wordtracker Academy:- Wordtracker Academy पर आप बेहतरीन कीवर्ड्स सर्च कर सकते हैं। इसके साथ में आप ज्यादा से ज्यादा अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक भी ला सकते हैं। Wordtracker Academy अपने 7 सर्विस के लिए लोकप्रिय है।
- keyword research
- SEO
- website
- social media marketing
- content
- Backlinks
Wordtracker Academy के माध्यम से आप अपने साइट और पेज को बेहतरीन तरह से बूस्ट कर सकते हैं। Wordtracker Academy के माध्यम से आप अपने SEO स्किल को भी बड़ा सकते हैं।
5. Moz:- Moz प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक बेहतरीन कोर्स उपलब्ध है। आप चाहे तो जॉइन करने से पहले कैटलॉग भी अच्छे से देख सकते हैं। तो अगर आप भी seo सीखना चाहते हैं तो Moz आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।
6. Semrush:- Semrush एक अवार्ड हासिल करने वाली बेस्ट प्लेटफार्म है। इस प्लेटफार्म पर आपको educational webinars और case-based podcasts जैसी बेहतरीन सेवाए प्रदान कराई जाती है। यहाँ पर seo सीखने के लिए बेस्ट स्टडी प्लेटफार्म प्रोवाइड कराया जाता है।
इन सभी प्लेटफार्म की यह खासियत है कि आप अपने SEO स्किल को सुधार सकते हैं। इन सभी वेबसाइट पर ज्यादातर कोर्स 100% फ्री है। इन सभी प्लेटफार्म में आपको एक अच्छे टीचर पढ़ाने को मिलते हैं जिन्होंने खुद मार्केटिंग और SEO सर्टिफिकेट हासिल किए हुए है ।
Best Freelance Websites 2021 – इन फ्रीलांस वेबसाइट पर काम कर के कमाए Online पैसा !