एम्स एमबीबीएस एंट्रेंस रिजल्ट 2018, स्कोर कार्ड, मेरिट लिस्ट, रैंक, काउन्सलिंग शेड्यूल (AIIMS MBBS Entrance Exam 2018 Result): ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) आज 18 जून सोमवार को एमबीबीएस एंट्रेंस एग्जाम 2018 परीक्षा के परिणाम (AIIMS MBBS Result 2018) घोषित करने जा रहा है। इस साल एम्स एमबीबीएस एट्रेंस एग्जाम 26 मई और 27 मई को आयोजित हुआ था। रिजल्ट रैंक वाइज और रोल नंबर वाइज जारी किए जाएँगे। AIIMS MBBS Result 2018 देखने के लिए ऍप्लिकैंट्स ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे|
एम्स एमबीबीएस एंट्रेंस रिजल्ट 2018
एम्स एमबीबीएस एट्रेंस एग्जाम 2018 के रिजल्ट जारी होने का इस परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे है| मीडिया न्यूज़ की माने तो आज उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो जाएगा| रिजल्ट के जारी होने के बाद इस परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले स्टूडेंट्स को काउंसलिंग राउंड में भाग लेना होगा| हालांकि अभी यह एम्स एमबीबीएस 2018 काउंसलिंग शेडूल जारी नहीं हुआ है| उम्मीद है की एग्जामिनेशन अथॉरिटी जल्द ही अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर इसकी जानकारी उपलब्ध करवाएगी|
कार्यक्रम | तिथि |
रिजल्ट जारी होने की तिथि | 18 जून 2018 |
पहली काउंसलिंग | 3 जुलाई – 6 जुलाई 2018 |
दूसरी काउंसलिंग | 3 अगस्त 2018 |
तीसरी काउन्सलिंग | 5 सितम्बर 2018 |
ओपन काउन्सलिंग | 27 सितम्बर 2018 |
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2018
बता दें की एम्स एमबीबीएस एंट्रेंस एग्जाम 2018 ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड आयोजित हुआ था| इस परीक्षा में सफल होने वाले स्टूडेंट्स को देशभर में स्तिथ एम्स के मेडिकल संस्थान में एडमिशन मिलता है बता दें की एम्स के कॉलेज नई दिल्ली, पटना, भोपाल, जोधपुर, भुवनेश्वर, ऋषिकेश, रायपुर, गुंटूर, नागपुर में स्तिथ है| इन सभी इंस्टिट्यूट्स में करीब 807 MBBS सीटें हैं।
अप्पको बता दें की पिछले साल यानि की साल 2017 में एम्स एमबीबीएस एट्रेंस एग्जाम के परिणाम 15 जून को घोषित किए गए थे| पिछले साल 100 पर्सेंटाइल के साथ ऑल इंडिया टॉपर निशिता पुरोहित रही थी| पिछले साल 28,4,737 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी जिसमें से 4905 स्टूडेंट्स ही क्वालीफाई कर सके थे|
योग दिवस 2018 मैसेज, कोट्स, SMS, इमेजेस
देश के प्रतिष्ठित मेडिकल इंस्टीट्यूट एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) से एमबीबीएस कोर्स करके डॉक्टर बनने का सपना देख रहे 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन काफी मायने रखता है| आज एम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा 2018 के परिणाम घोषित होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिजल्ट आज शाम करीब 6 जारी किए जा सकते है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट aiimsexams.org पर देख पाएँगे। बता दें की इस एग्जाम के रिजल्ट इंतजार करीब 2 लाख से ज्यादा छात्रों को है|