10th-12th CBSE Board Exam Date Revealed: कोरोनावायरस कोविड-19 जिसकी मार से कोई देश अछूत नहीं रहा है, आप सभी बड़े देश और छोटे देश कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ रहे हैं। कोरोनावायरस के चलते अब तक तकरीबन लाखों लोगों की जान जा चुकी है, और करोड़ लोग कोविड-19 बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना वायरस का प्रभाव हर एक चीज पर देखने को मिला, चाहे वह बॉलीवुड इंडस्ट्री हो, या फिर बड़े-बड़े उद्योग इस बीमारी में सभी को प्रभावित किया है। इस संख्या में शिक्षा भी शामिल है, बहुत बड़े पैमाने पर विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। सभी स्कूल कॉलेजेस इन दिनों कोरोनावायरस कारण लगाए गए लॉकडाउन की वजह से सभी को बंद कर दिया गया। जिसमें स्कूल कॉलेजेस को बंद किया गया, उस समय एग्जाम जारी थे, कुछ के एग्जाम पूरे हो चुके थे और कुछ विद्यार्थियों के आखरी एग्जाम बाकी थी। सभी विद्यार्थियों के जेहन में एक ही सवाल है कि आखिरकार बची हुई परीक्षा कब ली जाएगी। जिसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे।
जैसा कि आप सभी को मालूम है सीबीएसई सेंट्रल बोर्ड सेकेंडरी एजुकेशन की परीक्षाओं में शामिल होने वाले देशभर के लाखों-करोड़ों स्टूडेंट्स लंबे समय से एग्जाम की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब छात्रों का इंतजार समाप्त होने जा रहा है, जी हां आपने बिल्कुल सही सुनो सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख की घोषणा कर दी गई है। मानव संसाधन विकास मंत्री “डॉ रमेश पोखरियाल निशंक” ने यह जानकारी मीडिया को दी है, जिसके बारे में हमने आपको निचे विस्तार में बताया है।
10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षा कब होगी ?
अगर आप भी 10वीं और 12वीं के छात्र हैं तो आपके लिए यह खबर खुशी वाली होने वाली है, मानव संसाधन मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने दसवीं और बारहवीं जो बची हुई परीक्षाएं हैं, उनकी दिनांक की घोषणा कर दी है। बताया जा रहा है कि 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा कराई जाएगी। इन परीक्षाओं के नतीजे अगस्त तक जारी किए जाएंगे। बारहवीं कक्षा के 29 विषयों पर परीक्षाएं होगी, क्योंकि परीक्षाएं जुलाई में होगी। दिल्ली का एक ऐसा इलाका है जहां पर परीक्षा नहीं हो पाई थी। वहां पर अब परीक्षाएं कराई जाएगी। आपको अपनी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अच्छा अवसर मिलने वाला है। इसलिए इस अवसर का अच्छे से लाभ उठाएं। सीबीएसई बोर्ड और अन्य बोर्ड से जुड़ी जानकारी जाने के लिए हमारे साथ बने रहे। 400