नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं Zomato IPO Price Band के बारे में, फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म Zomato ने अपने 9,375 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक ऑफर (Initial Public Offer) यानी आईपीओ (IPO) के लिए प्राइस बैंड की आधिकारिक घोषणा गुरुवार को कर दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जोमैटो कंपनी में प्रत्येक शेयर के लिए 72-76 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। जोमैटो के इस आईपीओ में 14 जुलाई 2021 को पार्टिसिपेट कर सकते हैं, और जोमैटो का अलॉट ले सकते है, वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IPO को सब्सक्राइब करने की आखिरी तारीख 16 जुलाई 2021 है। जोमैटो कंपनी में अप्रैल के महीने में आईपीओ के लिए अप्लाई किया था, जानते है इस आईपीओ के बारे में और अधिक जानकारी !
Zomato IPO Price Band Announced in Hindi
उम्मीद जताई जा रही है कि जोमैटो के आईपीओ को अभी तक काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, और आने वाले दिनों में भी काफी अच्छा रिस्पांस मिल सकता है। विशेषज्ञों का यह मानना है कि महामारी के दौरान फूड डिलीवरी स्टॉर्टअप को काफी अच्छा मुनाफा हुआ है, और इन प्लेटफार्म से ज्यादा से ज्यादा लोग इस समय जुड़े है, जिसका लाभ शेयर धर्को को भी मिलने की उम्मीद है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह भारत की पहली फूड डिलिवरी कंपनी है, जो पब्लिक लिस्टिंग के लिए गई है, यानि यह पहली फूड डिलीवरी सेगमेंट में कंपनी बन गई है जिसका जिसका भारत में आईपीओ आ रहा है, कई बड़े निवेशक इन आईपीओ पर अपनी नज़र बनाए हुए है।
भारत के मशहूर रूम सर्विस देने वाले स्टार्टअप Oyo Hotels के प्रमुख ने बुधवार को कहा था कि आने वाले IPOs पर सबकी कड़ी नज़र रहने वाली है। ऐसा माना जा रहा है क OYO भी पब्लिक लिस्टिंग के बारे में विचार कर सकता है, और हमे इस साल के अंत तक पेटिकोट मेरे को OYO का IPO में भाग लेने का मौका मिल सकता है। जैसा की आप सभी को मालूम है, साल 2021 सभी IPOs के लिए काफी अच्छा रहा है, अब तक हमे मार्किट में 22 कंपनियों के आईपीओ में भाग लेने का मौका मिला है, सबसे प्रभावशाली बात यह है कि इन आईपीओ में विदेशी कंपनियों ने भी काफी निवेश किया है, और भारतीय कंपनियों के आईपीओ में निवेशक की रूचि कम होती नहीं दिख रही। जोमैटो की शुरुआत भारत में साल 2008 में हुई थी, कंपनी मुख्य प्रतिस्पर्धा Accel समर्थित Swiggy और Amazon से है।
ऐसे खरीदे जोमैटो आईपीओ
अगर आप भी Zomato IPO खरीदना चाहते हैं, तो आपको एक डिमैट अकाउंट की आवश्यकता होंगी, इस लिए आज Upstox पर अपना Demat Account खोले और Investment शुरू करे।