Home व्यवसाय वालमार्ट ने 16 अरब डॉलर में खरीदा फ्लिपकार्ट में 77 प्रतिशत हिस्सा

वालमार्ट ने 16 अरब डॉलर में खरीदा फ्लिपकार्ट में 77 प्रतिशत हिस्सा

वालमार्ट ने 16 अरब डॉलर में खरीदा फ्लिपकार्ट में 77 प्रतिशत हिस्सा: सबसे बड़ी ई कॉमर्स डील अब पूरी तरह से हो चुकी है| रिटेल कंपनी वॉलमार्ट ने भारतीय ई कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट काफी बड़ा हिस्सा खरीद लिया है| बता दें की ये दुनिया की सबसे बड़ी ई कॉमर्स डील है| ये डील 1.05 लाख करोड़ रुपए (16 अरब डॉलर) में सम्पन हुई है| वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट के 77 प्रतिशत हिस्से को खरीद लिया है| बाकि बचा हुआ हिस्सा फ्लिपकार्ट के शेयरधारकों के पास बना रहेगा| बता दें की अभी फ्लिपकार्ट में उसके को फाउंडर बिन्नी बंसल, टेंसेंट होल्डिंग टायगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट का हिस्सा अभी भी बना हुआ है|

वालमार्ट ने 16 अरब डॉलर में खरीदा फ्लिपकार्ट में 77 प्रतिशत हिस्सा

फ्लिपकार्ट वॉलमार्ट डील

वॉलमार्ट ने कहा की वो भारत में निवेश और नौकरियों प्रतिबद्ध है| बता दें की वालमार्ट और फ्लिपकार्ट की यह डील काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई थी| इस डील के लिए ही वॉलमार्ट के सीईओ डग मैकमिलन भारत आए थे| हलाकि दोनों ही कंपनी अपने ब्रांड और ऑपरेटिंग स्टक्चर में कोई बदलाव नहीं करेंगे| बता दें की इस समय वॉलमार्ट भारत में 21 बेस्ट प्राइज कैश एंड कैरी स्टोर का संचालन करती है| ये स्टोर भारत के 9 राज्यों है| इन स्टोर में सामान तकरीबन 95 फीसदी भारत से सोर्स किया जाता है|

महाराणा प्रताप जयंती विशेस, मैसेज, कोट्स, शायरी, कविता, इमेज

फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल अपनी पूरी हिस्सेदारी वॉलमार्ट को बेच अलग हो जाएँगे

इस डील को पूरा होने में थोड़ा समय ओर लग सकता है| दोनों कंपनियों को भारत में डील पूरी करने के लिए कई रेगुलेटर्स की मंजूरी भी लेनी होगी| फ्लिपकार्ट में सॉफ्टबैंक का 20 प्रतिशत हिस्स्सा है| वही टायगर ग्लोबर की भी इस ई कॉमर्स कंपनी में 20 फीसदी का हिस्सा है| नैस्पर्स की फ्लिपकार्ट में 13 फीसदी हिस्सा है। एस्सेल के पास 6.4 फीसदी हिस्सा है। बिन्नी बंसल और सचिन बंसल के पास इस कंपनी का 5-5 फीसदी हिस्सा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here