Home व्यवसाय Best 5 – Top Performing Mutual Funds in India in Hindi –...

Best 5 – Top Performing Mutual Funds in India in Hindi – इन म्‍यूचुअल फंड ने 3 महीने में बैंक FD से 5 गुना अधिक रिटर्न दिया !

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं बेहतरीन 5 टॉप परफॉर्मिंग म्यूच्यूअल फंड्स इन इंडिया के बारे में, सभी को यह मालूम की शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना जोखिम से खाली नहीं है, शेयर बाजार ने कई लोगों को और पति बनाया है, तो कई लोगो को इस बाजार ने कंगाल किया है। लेकिन शेयर मार्किट में किसी भी जोख‍िम से बचने के लिए ज्‍यादा से ज्‍यादा रिटर्न हासिल करने सबसे बेहतर तरीका है म्‍यूचुअल फंड (Mutual Funds), जिसमे आप अपने पैसा इन्वेस्ट करके Share Market से अच्छा पैसा कमा सकते है, और आज हम ऐसे ही Top Performing Mutual Funds in India के बारे में बात करने वाले है, जिन्होंने बैंक एफडी के मुकाबले तीन महीने में 5 गुना ज्‍यादा रिटर्न  दिए है। तो चलिए शुरू करते है।

म्यूचुअल फंड क्या है ? | What is Mutual Funds in Hindi | Mutual Fund Kya Hai ?

Best 5 - Top Performing Mutual Funds in India in Hindi - These funds gave 5 times return in 3 months as compared to bank FD | इन म्‍यूचुअल फंड ने 3 महीने में बैंक FD से 5 गुना अधिक रिटर्न दिया !

Best 5 – Top Performing Mutual Funds in India in Hindi

मौजूदा समय में बैंक एफडी के बारे में बात करे तो State Bank Of India तीन महीने के फिक्‍स्‍ड डिपोजिट पर 3.90 फीसदी का ब्‍याज दे रहा है, और इसी तरह अन्य बैंक फिक्‍स्‍ड डिपोजिट पर इसी प्रकार के रिटर्न दे रहे हैं, तो चलिए जानते है ऐसे कौन पांच म्‍यूचुअल फंड हैं जिन्‍होंने निवेशकों को करीब 22 फीसदी तक रिटर्न दिए है। अगर आपके म्‍यूचुअल फंड में इंवेस्ट करने के लिए Demat Account नहीं है, तो आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना Upstox और Groww में डीमैट अकाउंट Open कर सकते है।

Open Demat Account With Upstox

Open Demat Account With Groww

  1. पहले हम बात करेंगे निप्‍पॉन इंडिया फार्मा म्‍यूचुअल फंड (Nippon India Pharma Mutual Fund) के बारे में, इस म्‍यूचुअल फंड ने तकरीबन 3 महीने में  21.51 फीसदी का रिटर्न अपने ग्राहकों को दिया है। सरल भाषा में समझाएं तो एक लाख रुपए के निवेश पर निवेशकों को 1.21 लाख रुपए मिले है। आपकी जानकारी के लिए बात दे की इस फंड का एक्‍सपेंस रेश्‍यो 2.04 फीसदी और फंड साइज 5237.92 करोड़ रुपए है।

  2. स्‍टेट बैंक ऑफ इंडयिा का एसबीआई मैग्‍नम कोमा म्‍यूचुअल फंड (SBI Magnum Comma Mutual Fund) ने तीन महीने में 21.96 फीसदी का रिटर्न इन्वेस्टर्स को मिले है, अगर आपने 3 महीने पहले एक लाख रुपए के निवेश किये होंगे तो अब वह आपके 1.22 लाख रुपए हो गए होंगे। जिसका एक्‍सपेंस रेश्‍यो 2.76 फीसदी और फंड साइज 399.02 करोड़ रुपए है।

  3. डीएसपी नेचुरल रिसोर्सेस एंड न्‍यू एनर्जी म्‍यूचुअल फंड (DSP Natural Resources And New Energy Mutual Fund) ने तीन महीने में अपने निवेशकों को 21.94 फीसदी का रिटर्न  दिया है। अगर अपने इस फण्ड में 3 महीने पहले 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो, अब वह 1.22 लाख रुपए हो गए होते। इस फंड का एक्‍सपेंस रेश्‍यो 2.5 फीसदी और फंड साइज 660.81 करोड़ रुपए देखने को मिला है।

  4. एचडीएफसी स्‍मॉल कैप म्‍यूचुअल फंड (HDFC Small Cap Mutual Fund) इसने तीन महीने में तकरीबन 21 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न Investors को दिए है। जिस भी व्यक्ति ने इस फंड में एक लाख रुपए का निवेश किया होगा, उसेक पैसे अब 1.21 लाख रुपए ज्‍यादा हो गए होंगे। इस फंड के रेश्‍यों की बात करें तो 1.86 फीसदी है। इसका फंड साइज 11574.19 करोड़ रुपए है।

  5. एनएंडटी इमर्जिंग बिजनेसेस म्‍यूचुअल फंड (L&T Emerging Businesses Mutual Fund) ने 3 महीनो में निवशकों को 20.55 फीसदी का रिटर्न दिया है।  यानी जिन निवेशकों ने तीन महीने पहले 1 लाख रुपए का निवेश किया था उन्‍हें 1.20 रुपए से ज्‍यादा मिले हैं। इसका एक्‍सपेंस रेश्‍यो 1.92 फीसदी है और फंड साइज 6553.96 करोड़ रुपए है।

Best Mutual Funds 2021 in Hindi & इस म्यूचुअल फंड ने 1 साल में दिया 220% का रिटर्न, जाने इसका नाम !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here