Tiffin Service Business Plan in Hindi: नमस्ते फ्रेंड्स आज हम आपको टिफ़िन बिज़नेस के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है। आपको बता दे की आज भारत में काफी सारे लोग ऐसे है जोकि टिफ़िन बिज़नेस करके करोडो रुपया कमा रहे है। अगर आपको भी ज़ायकेदार और हेअल्थी खाना बनाने आता है तो आप भी इस बिज़नेस को आसानी से शुरू कर सकते है। एक अच्छा खाना बनाने वाले के लिए इससे अच्छा बिज़नेस और कोई नहीं हो सकता है। अगर आप भी इस बिज़नेस के बारे में जानना चाहते है तो हमारे साथ अंत तक जुड़े रहिये। इसके अलावा अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आये तो ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये गा। ऐसा करने से काफी सारे लोगो को इस बिज़नेस के बारे में पता चल सके गा।
Google Pay India Help to India Small Business: छोटे व्यापारियों मिलेगा लॉन
Start Tiffin Business form Home | टिफ़िन व्यवसाय को घर से शुरू करें
आपको बता दे की आप स्टार्टिंग में अपने घर से इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है। आपको शुरू में ऑफिस खरीदने की अव्यश्कता नहीं है। आप घर में ही खाना बनकर और उसे टिफ़िन में पैक करके सप्लाई दे सकते है। आप इस बिज़नेस को लौ इन्वेस्टमेंट से भी शुरू कर सकते है यानि की कम लागत में शुरू कर सकते है।
Benefits of Eating Grapes in Hindi – अंगूर खाने के फायदे जान कर हो जाएंगे हैरान !
How to Find Customers for Tiffin Business | टिफिन व्यवसाय के लिए ग्राहक कैसे मिलेंगे
अब आपको ये तो पता चल गया की बिज़नेस को शुरू कैसे करना है। लेकिन इसके लिए कस्टमर ढूंढ़ना थोड़ा मुश्किल है। अगर आप भी यही सोच रहे है तो हम आपकी परेशानी हल करने वाले है। इसके लिए कई प्रकार के ग्राहक हो सकते है जैसे की हॉस्टल और अकेले कमरे में रहने वाले लोग यानि की पेइंग गैसट। आपको स्कूल, collage और सरकारी या फिर प्राइवेट ऑफिस के बहार भी कस्टमर मिल सकते है। आप अपने बिज़नेस को ऑनलाइन प्रमोट भी कर सकते है।
खाना बनते समय इन बातो का रखे ध्यान।
1. सबसे पहला नियम ये है की खाने बनाने की जगह साफ़ सुथरी होनी चहिये।
2. वेंटिलेशन और लाइट का प्रभंध अच्छे से होना चहिये।
3. लगातार पानी का सप्लाई आना जरुरी है।
4. आपने जो स्टाफ रखे हुए है उन सबका मेडिकल सर्टिफिकेट होना जरुरी है।
5. खाना बनते समय तम्बाकू, मसाला और धुम्रपान का इस्तेमाल नहीं होना चहिये।
6. खाना बनाने वाले व्यक्ति के पास दस्ताने और कैप का होना जरुरी है।
अगर आपको यह आर्टकिले पसंद आया है, और आपको इस आर्टकिले से अपने टिफ़िन के कारोबार को शुरू करने के लिए अच्छी जानकारी मिली है ? तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ ऑनलाइन शेयर कर सकते है। इसी तरह के बिज़नस प्लैन के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
मुँह से प्याज़ की बदबू हटाने के उपाय | How to Remove Onion Smell from Mouth