Home व्यवसाय खुशखबरी! SBI अपने ग्राहकों को घर बैठे देगा ये सुविधाएं

खुशखबरी! SBI अपने ग्राहकों को घर बैठे देगा ये सुविधाएं

खुशखबरी! SBI अपने ग्राहकों को घर बैठे देगा ये सुविधाएं: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को घर बैठे बैंकिंग की सुविधा देने पर विचार कर रहा है| अगर ऐसा होता है तो एसबीआई के कस्टमर को बैंक के चार काटने से छुटकारा मिल सकता है| एसबीआई अपने कस्टमर को कैश पिकअप और डिलीवरी की सर्विस मिलेगी| इसके पिकअप की सुविधा भी बैंक देगा| यही बैंक चेकबुक स्लिप, लाइफ सर्टिफिकेट और फॉर्म 15एच पिकअप की सुविधा भी घर बैठे मिलने वाली है| हालांकि फिलहाल ये सभी सुविधा एसबीआई की कुछ ही ब्रांच में मिलेगी| ऐसी उम्मीद है की आने वाले दिनों में ये सभी सुविधा एसबीआई की सभी ब्रांच में मिलने की संभावना है| शुरुआत में यह सुविधा एसबीआई की किन ब्रांच के कस्टमर को मिलेगी इसकी जानकारी बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक कर सकते है|

खुशखबरी! SBI अपने ग्राहकों को घर बैठे देगा ये सुविधाएं

एसबीआई यह सुविधा अपने उन कस्टमर को देगा जिनकी उम्र 70 साल से अधिक है| इसके अलावा दिव्यांग और दृष्टिबाधित लोग भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते है| एसबीआई के अनुसार यह सुविधा उन्हें मिलेंगी जिनका केवाईसी पूरा है| यह सुविधा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए मिलेगी| यह सुविधा होम ब्रांच के 5 किमी के दायरे में ही मिलेगी|

डोर स्टेप बैंकिंग की सेवा ज्वाइंट अकाउंट, छोटे बच्चों के अकाउंट और नॉन पर्सनल अकाउंट वाले कस्टमर होल्डर को नहीं मिलेगी। अन्य ग्राहकों को ग्राहकों को इस सेवा के लिए फीस देनी होगी। अगर फाइनेंशियल ट्रांसैक्शन है तो 100 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन देने होंगे। वहीं नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए 60 रुपए फीस देनी होगी। इसके लिए आपको अपनी होम ब्रांच में जाकर रजिस्टर करना होगा। दिव्यांग ग्राहकों को इसके लिए मेडिकल सर्टिफिकेट भी देना होगा।

बता दें की एसबीआई देश का सबसे बड़ा बैंक है। इसकी देशभर में 22 हजार ब्रांच है। इसके अलावा बैंक के पास 58 हजार एटीएम मशीन का नेटवर्क भी है। एसबीआई की मोबाइल बैंकिंग सेवा का उपयोग करीब 6 करोड़ ग्राहक कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here