State Bank Of India (SBI Cards IPO) Detail & Latest News 2020: आज हम बात करने वाले है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया “SBI Cards IPO” के बारे में, इन दिनों चारो और एसबीआई कार्ड के आईपीओ के बारे में चर्चा चल रही है। इसका सबसे बड़ा कारण है यह है की भारत की एक जानी मानी बैंक कंपनी एसबीआई अपने कार्ड का आईपीओ ले कर आ रहा है। दूसरा की कंपनी ने भारत की मार्किट में डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के अवसर को पहचना है, भारत में डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का मार्किट साइज बहुत बड़ा है यही कारण है की इसकी इतनी चर्चा की जा रही है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की एसबीआई की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी एसबीआई कार्ड है जिसका अब आईपीओ किया जा रहा है। इससे पहले 2017 में एसबीआई ने अपने कंपनी एसबीआई लाइफ इन्सुरांस का आईपीओ किया था। इस आईपीओ के सहयता से कंपनी 9600 करोड़ का रूपये जोड़ने की कोसिस कर रही है। एसबीआई कार्ड में एसबीआई का 74% शेयर है, बाकि 26% CA रोवर होल्डिंग का है।
जैसा की आप सभी को मालूम है की एसबीआई की भारत में 22 हज़ार ब्रांच है, जिसका लाभ एसबीआई कार्ड के आईपीओ को जरूर मिलने वाली है। पिछले साल दाखिल डीआरएचपी के मुताबिक, कंपनी ऑफर फॉर सेल के जरिए बाजार में 13,05,26,798 इक्विटी शेयर लाएगी। इसमें 3,72,93,371 तक शेयरों की बिक्री एसबीआई, जबकि 9,32,33,427 शेयर कार्लाइल ग्रुप (CA Rover) बेचेगी। इसके अलावा, कंपनी 500 करोड़ रुपये के ताजा इक्विटी शेयर भी जारी करेगी। एसबीआई कार्ड्स में एसबीआई की हिस्सेदारी 76 फीसदी, जबकि बाकी हिस्सेदारी कार्लाइल ग्रुप के पास है।
SBI Cards IPO कैसे ख़रीदे ? | ALLOTMENT कैसे मिलेगा?
Zerodha कंसोल के माध्यम से शेयरधारकों कोटे के तहत आईपीओ के लिए आवेदन कैसे करें?
यहाँ Zerodha कंसोल के माध्यम से शेयरधारक श्रेणी के तहत आवेदन करने के चरण दिए गए हैं:
- Zerodha Console में लॉगिन करें
- पोर्टफोलियो टैब पर क्लिक करें
- ड्रॉप-डाउन सूची से ‘आईपीओ’ चुनें
- उस आईपीओ का चयन करें जिसे आप निवेश करना चाहते हैं
- अपनी UPI ID दर्ज करें और विवरण सत्यापित करें
- ‘शेयर होल्डिंग श्रेणी’ के रूप में निवेशक प्रकार चुनें
- बॉक्स में बोली और मूल्य लगाएं
- चेकबॉक्स पर टिक करें
- सबमिट बटन पर क्लिक करें
आपके हमारे द्वारा दी गई भारतीय स्टेट बैंक (SBI कार्ड IPO) जानकारी पसंद आई है तो आप अपने सोशल मिडिया पर शेयर कर सकते है। इसके अलावा आप आईपीओ से जुडी और अधिक जानकारी जानना चाहता है तो आप हमारे साथ बन रहे। हम ऐसे ही लिए आपको लिए नए-नए आईपीओ जानकारी लेकर आते रहते है।