पेटीएम ने मिलाया सिटी बैंक से हाथ,लांच किया डेबिट और क्रेडिट कार्ड- भारत में डिजिटलाइजेशन का काफी तेजी से वीएक्स हो रहा है, देशभर में लोग अब ऑनलाइन ट्रांजैक्शन जैस नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड आदि सेवाओं का बड़ी संख्या में प्रयोग कर रहे है| अब इस कड़ी में मोबाइल पेमेंट कंपनी पेटीएम ने सिटी बैंक के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है|
पेटीएम वीजा डेबिट कार्ड
कंपनी आने वाले दिनों में पेटीएम डेबिट कार्ड की शुरुआत करने जा रही है| बता दें की पेटीएम बैंक के तहत अकाउंट खोलने वाले ग्राहकों को अब तक केवल डिजिटल डेबिट कार्ड्स ही उपलब्ध करवाए जा रहे थे लेकिन कंपनी अब जल्द ही अपने ग्राहकों को फिजिकल डेबिट कार्ड भी उपलब्ध करवाने वाली है|
बता दें की इस समय पेटीएम बैंक के तहत 4.4 करोड़ वर्चुअल सेविंग्स अकाउंट खोले जा चुके है| साल 2016 में भारत में आई नोटबंदी के बाद पेटीएम ने रिकॉर्ड सफलता प्राप्त की| कंपनी के ग्राहकों की संख्या में काफी तेजी से इजाफा हुआ, जिसके बाद कंपनी ने पेटीएम बैंक की स्थापना की| कंपनी का पेटीएम मॉल भी जिसके तहत लोग ऑनलाइन शॉपिंग का मजा उठा सकते है|
बता दें की पेटीएम अपने पेमेंट्स बैंक ग्राहकों को हर तरह की सुविधा देने की कोशिश में लगा है| ऐसी में पेटीएम बैंक का डेबिट कार्ड भी शामिल है और अब इस सूची में क्रेडिट कार्ड भी शामिल होने जा रहा है| इस समय पेटीएम बैंक अपने कस्टमर को फ्री डिजिटल डेबिट कार्ड की सुविधा देता है| ग्राहक चाहे तो फिजिकल डेबिट कार्ड भी ले सकते है| इसके लिए ग्राहकों को अलग से अप्लाई करना होता है| पेटीएम बैंक के बाईट कार्ड पर अन्य बैंक की तरह की पेमेंट, ट्रांजैक्शन के साथ इंश्योरेंस की सुविधा दी जाती है|
Paytm फिजिकल डेबिट कार्ड के फायदे
– मृत्यु पर या एक्सीडेंट में परमानेंट डिसेबिलिटी (स्थायी तौर पर अक्षम) होने पर 2 लाख रुपये तक का फ्री इंश्योरेंस कवर
– भारत में कहीं भी किसी भी ATM से ट्रान्जेक्शन की सुविधा
– किसी भी स्टोर पर डिजिटल पेमेंट
– फिजिकल डेबिट कार्ड के पीछे बने QR की मदद से पैसे तुरंत पाना
– डिस्काउंट और कैशबैक
– ज्यादातर वेबसाइट और ऐप्स पर डिजिटल ट्रान्जेक्शन की सुविधा