Home व्यवसाय Krsnaa Diagnostics IPO Review in Hindi – कृष्णा डायग्नोस्टिक्स आईपीओ, डेट,प्राइस, जीएमपी...

Krsnaa Diagnostics IPO Review in Hindi – कृष्णा डायग्नोस्टिक्स आईपीओ, डेट,प्राइस, जीएमपी सभी जानकारी हिंदी में !

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं Krsnaa Diagnostics IPO के बारे में, पहले हम बात करेंगे कंपनी के बेसिक पॉइंट्स के बारे में, इसके बाद हम फाइनेंसियल पॉइंट्स पर नजर डालेंगे, साथ हम जानेगे की Date, Price, GMP, Review, etc Details और यह सब जानकारी आपको हिंदी में मिलने वाली है। मौजूदा समय में इंटरनेट पर ज्यादातर आईपीओ रिव्यू अंग्रेजी भाषा में मिलते हैं, लेकिन एक बहुत बड़ा तबका है जो हिंदी पढ़ना पसंद करता है, इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए आज आज हम आपके कृष्णा डायग्नोस्टिक्स आईपीओ का रिव्यु कर रहे है, जिसमे हम आपको इस कंपनी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी, जिन्हे जानने के बाद आप अनुमान लगा सकेंगे की आपको इस कंपनी में पैसा निवेश करना चाहिए या फिर नहीं ? तो चलिए फिर शुरू करते है।

Get Krsnaa Diagnostics IPO Details. Find IPO Date, Price, Live Subscription, Allotment, Grey Market Premium GMP, Listing Date, Analysis, and Review in Hindi

Krsnaa Diagnostics IPO Review in Hindi

कृष्णा डायग्नोस्टिक्स कंपनी की शुरुआत साल 2010 में हुई थी, आपको बता दें कि यह कंपनी भारत की सबसे तेज़डायग्नोस्टिक्स चेन में से एक है। वही आपको बता दे की कंपनी कई सारी सर्विसेज प्रोवाइड कराती है, जिसमे इमेजिंग / रेडियोलॉजी सेवाएं (एक्स-रे, एमआरआई, आदि), नियमित नैदानिक ​​​​प्रयोगशाला परीक्षण, पैथोलॉजी, और टेली-रेडियोलॉजी सेवाएं निजी और सार्वजनिक अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए।

कंपनी के मेन फोकस है टिअर-टू सीटीस में अपने बिज़नस को एक्सपैंड करने का, और कंपनी ने ऐसा करके भी दिखाया है, ऐसा हम इस लिए कह रहे है क्योकि कंपनी का पुरे भारत में तकरीबन 1800 डायग्नोस्टिक्स सेंटर खोल चुकी है, और देश के 13 राज्यों बहुत अच्छे से काम कर रही है। अगर वही हम कंपनी की कमाई यानि फिनेंसल की बात करे तो साल 2020 में इन्होने 5.27 मिलियन मरीज का इलाज किया है। कंपनी की स्ट्रेंथ की बात करे तो सबसे पहले सबसे तेजी से बढ़ने वाली डायग्नोस्टिक्स चैन है। दूसरा कई सर्विस अपने ग्रहको को मुहैया करता है, सब चीजे आप को एक ही सेंटर में मिल जाता है, वही मार्किट में कंपनी ने अपनी एक अच्छी छवि बना ली है और एक ब्रांड वैल्यू भी मार्किट में है।

सबसे हैहम कंपनी के फिनेंसल रिकॉर्ड काफी अच्छे है, बीते एक साल में कंपनी ने काफी अच्छी भड़त दिखाई है, अगर आप फिनेंसल के बारे में अधिक जानना चाहते है तो आप निचे भी जान सकते है।  वही बात करे कृष्णा डायग्नोस्टिक्स कंपनी के प्रॉम्टर की तो राजेंद्र मुथा (Rajendra Mutha) है, जिनके बारे में आप गूगल पर जा कर पढ़ सकते है।

Peer Competition

पीएआर कम्पटीशन की बात करे तो सबसे पहले पीएआर कम्पटीशन में Dr Lal Path Labs जिसका आज के दिन वैल्यूएशन यानि PE Ratio :79 है, उसी के साथ Metropolis Lab कंपनी का PE Ratio : 73.66 है। कुल मिलाकर देखा जाये तो कृष्णा डायग्नोस्टिक्स का PE Ratio अधिक है तकरीबन 81 के आस-पास।

Krsnaa Diagnostics IPO Tentative Timetable

कृष्णा डायग्नोस्टिक्स का आईपीओ 4 अगस्त 2021 से खुल चूका है, और इसमें आप भाग 6 अगस्त तक ले सकते है। आपके डीमैट अकाउंट में शेयर 11 अगस्त को दिखाई देने लगेंगे, अगर आप आईपीओ में भाग लेते है और आपको आईपीओ नहीं मिलता तो आपके पैसे आपको 13 अगस्त 2021 को रिफंड कर दिए जाएंगे। वही शेयर को BSE, NSE दोनों एक्सचेंज पर लिस्ट किया जायेगा, जिसके अब आप इन शेयर में ट्रेड कर सकेंगे।

IPO Open Date Aug 4, 2021
IPO Close Date Aug 6, 2021
Basis of Allotment Date Aug 11, 2021
Initiation of Refunds Aug 12, 2021
Credit of Shares to Demat Account Aug 13, 2021
IPO Listing Date Aug 17, 2021

Krsnaa Diagnostics IPO Details

IPO Opening Date Aug 4, 2021
IPO Closing Date Aug 6, 2021
Issue Type Book Built Issue IPO
Face Value ₹5 per equity share
IPO Price ₹933 to ₹954 per equity share
Market Lot 15 Shares
Min Order Quantity 15 Shares
Listing At BSE, NSE
Issue Size [.] Eq Shares of ₹5
(aggregating up to ₹1,213.33 Cr)
Fresh Issue [.] Eq Shares of ₹5
(aggregating up to ₹400.00 Cr)
Offer for Sale 8,525,520 Eq Shares of ₹5
(aggregating up to ₹813.33 Cr)
Employee Discount 93

Krsnaa Diagnostics IPO Lot Size

कृष्णा डायग्नोस्टिक्स आईपीओ मार्केट लॉट साइज की बात करें तो, कम से कम आप इस आईपीओ में 15 शेयर का लॉट खरीद सकते है, जिसकी कीमत 14,310 है, वही मैक्सिमम लोट साइज की बात करें तो आप 195 शेयर यानि 13 लॉट खरीद सकते है, जिसकी कीमत 186,030 होंगी।

Application Lots Shares Amount (Cut-off)
Minimum 1 15 ₹14,310
Maximum 13 195 ₹186,030

Krsnaa Diagnostics IPO Promoter Holding

Pre Issue Share Holding 31.62%
Post Issue Share Holding 27.38%

Krsnaa Diagnostics IPO FAQ

Q : कृष्णा डायग्नोस्टिक्स आईपीओ क्या है?

Ans : कृष्णा डायग्नोस्टिक्स एक ऐसी कंपनी है जो भारत में सबसे तेजी से बढ़ती नैदानिक ​​श्रृंखलाओं में से एक है, और कंपनी अपना आईपीओ निकालने जा रही है जिसके माध्यम से वह 1,213.33 करोड़ रूपीस जुटाएंगे, जिसकी एक शेयर कीमत ₹933 से ₹954 प्रति होने वाली है, इस आईपीएल में भाग लेने के लिए आपको कम से कम 1 लॉट खरीदना होगा, जिसमे आपको कुल 15 शेयर मिलेंगे, आईपीओ 4 अगस्त 2021 को खुलेगा और 6 अगस्त 2021 को बंद होगा।

Q : कृष्ण डायग्नोस्टिक्स आईपीओ में Upstox के माध्यम से आवेदन कैसे करें?

Ans : कृष्ण डायग्नोस्टिक्स आईपीओ या किसी अन्य कंपनी के आईपीओ में भाग लेने के लिए आपके पास डिमैट अकाउंट होना आने वाले, अगर आपके पास Demat Account नहीं है, तो आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के अकाउंट ओपन कर सकते है। आईपीओ में भाग लेने बेहद आसान है, आप UPI और Net Banking से भी भुगतान कर सकते है।

Q : कृष्णा डायग्नोस्टिक्स का आईपीओ कब खुलेगा?

Ans : कृष्णा डायग्नोस्टिक्स आईपीओ 4 अगस्त 2021 को खुलेगाऔर 6 अगस्त 2021 को बंद होगा।

Q : कृष्णा डायग्नोस्टिक्स आईपीओ का लॉट साइज क्या है?

Ans : कृष्णा डायग्नोस्टिक्स आईपीओ लॉट साइज 15 शेयर है और न्यूनतम ऑर्डर मात्रा 15 शेयर है।

Q : कृष्ण डायग्नोस्टिक्स आईपीओ आवंटन कब है?

Ans : कृष्ण डायग्नोस्टिक्स आईपीओ के लिए आवंटन के आधार को अंतिम रूप 11 अगस्त, 2021 को किया जाएगा, और आवंटित शेयर 13 अगस्त, 2021 तक आपके डीमैट खाते में जमा कर दिए जाएंगे।

Q : कृष्णा डायग्नोस्टिक्स आईपीओ लिस्टिंग की तारीख कब है?

Ans : कृष्णा डायग्नोस्टिक्स आईपीओ लिस्टिंग 17 अगस्त 2021 को होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here