जिओ अपने डेटा प्लान में लगातार बदलाव कर रहा है| कंपनी ने अपने प्लान एक बड़ा बदलाव करते हुए अभी तक का सबसे सस्ता डेटा प्लान निकाला है| बता दें की जिओ ने 153 रुपए माँ एक नया प्लान निकाला है| इस प्लान के तहत यूजर को अनलिमिटेड इंटरनेट और कालिंग का लाभ मिलेगा| अनलिमिटेड इंटरनेट पर कंपनी ने एक शर्त भी रखी है| कंपनी अपने यूजर को रोजाना इस प्लान के तहत 1GB डेटा देगी| इस लिमिट के खत्म होने के बाद आपको इंटरनेट तो मिलता रहेगा केवल इसकी स्पीड में कमी कर दी जाएगी| यही नहीं यूजर को रोजाना 100SMS भी इस प्लान के तहत मिलेंगे| जिओ के सभी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त मिलेगा| बता दें की इस प्लान की वैधता 28 दिन होगी|
वही दूसरी ओर जिओ के 198 रुपए वाले प्लान में यूजर को रोजाना 1.5GB का इंटरनेट डेटा मिलेगा| इस प्लान की भी वैधता 28 दिन है| इस प्लान में आपको 42GB डेटा दिया जाएगा| जिओ के बाकि प्लान की तरह इस प्लान में भी ग्राहक को अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा मिलेगी| जिओ का एक ओर प्लान है 349 रुपए वाला जिसमे डेटा तो हर दिन 1GB मिलेगा लेकिन इसकी वैधता 70 दिन होगी| इस हिसाब से इस प्लान में ग्राहक को 70GB डेटा मिलेगा|
ये भी पढ़े- फिल्म पद्मावत कुछ राज्यों में रिलीज़ नहीं होंगी, निर्माता पहुंचे सुप्रीम कोर्ट की शरण में
झारखण्ड: बीजेपी नेता ने डीटीओ अधिकारी को नेमप्लेट उतरवाने के कारण पीटा, वायरल हुआ वीडियो|
आपको बता दें की जिओ अपने ग्राहक को समय-समय पर नए-नए ऑफर देता रहता है| कुछ समय पहले ही जिओ ने अपने उन ग्राहकों के लिए एक ऑफर निकाला था जो 398 रुपए या इससे भी ज्यादा का रिचार्ज करते है| इस ऑफर के तहत ग्राहक को 398 या इससे ज्यादा रिचार्ज करने पर 700 रुपए का कैशबैक ऑफर दे रही है| अगर आप इस प्रकार का रिचार्ज करते है तो 300 रुपए आपके वॉलेट में आएँगे वही जियो ऐप में 50-50 रुपए के 8 वाउचर भी आपको मिलेंगे| आप इन वाउचर्स यूज़ 309 रुपए या इससे ज्यादा के रिचार्ज करते समय कर सकते है| आप इन वाउचर को एक-एक करके इस्तेमाल कर सकते है|