Home व्यवसाय आईआरसीटीसी ने लॉन्च की नई वेबसाइट, अब और आसान हुआ ऑनलाइन टिकट...

आईआरसीटीसी ने लॉन्च की नई वेबसाइट, अब और आसान हुआ ऑनलाइन टिकट बुक करना

आईआरसीटीसी ने लॉन्च की नई वेबसाइट, अब और आसान हुआ ऑनलाइन टिकट बुक करना: रेलवे ने अपने यात्रियों को ओर सुविधा देने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है| बता दें की IRCTC ने अपनी नई वेबसाइट को लॉन्च किया है| अब रेलवे के यात्री नई वेबसाइट से आसानी से टिकट और अन्य सुविधा का लाभ आसानी से ले सकेंगे| जब आप रेलवे की पुरानी वेबसाइट पर जाएँगे तो होम पेज पर सबसे ऊपर लेफ्ट साइड में आपको नई वेबसाइट का लिंक मिलेगा| रेलवे की नई वेबसाइट में कई सुविधाएं दी गई है|

आईआरसीटीसी ने लॉन्च की नई वेबसाइट, अब और आसान हुआ ऑनलाइन टिकट बुक करना

यात्री अब नई वेबसाइट से बिना लॉगिन करे ही खाली सीटों की संख्या जान पाएँगे| जबकि रेलवे की पुरानी वेबसाइट के यात्री को लॉगिन करना पड़ता था, जिसके बाद ही ट्रैन और सीटों आदि की जानकारी मिलती थी| बिना लॉगिन के इस प्रकर की जानकारी मिलने से यात्रियों का समय बचेगा| रेलवे की नई वेबसाइट में आपको टिकट बुकिंग करने के ऑपटिंग के नीचे ही चेक PNR का ऑप्शन भी मिलेगा|

ग्लास में थूक कर महिला जज को पानी देता था चपरासी, खुफिया कैमरे में कैद हुआ, देखे वीडियो

IRCTC की पुरानी वेबसाइट पर पहुँचने पर आपको होम पेज पर ही नई वेबसाइट का लिंक मिलेगा| इस पर क्लिक करके आप रेलवे की नई वेबसाइट पर विजिट कर सकते है|

आईआरसीटीसी ने लॉन्च की नई वेबसाइट, अब और आसान हुआ ऑनलाइन टिकट बुक करना

रेलवे की नई वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको एक छोटी विंडो नजर आएगी जिसमें आप जहां से यात्रा करनी है उस स्टेशन का नाम और डेस्टिनेशन स्टेशन का नाम डालकर टिकट बुक कर सकते हैं। इसमें क्लास चुनने का ऑप्शन भी है।

आईआरसीटीसी ने लॉन्च की नई वेबसाइट, अब और आसान हुआ ऑनलाइन टिकट बुक करना

अगर आप ‘Find Train’ पर क्लिक करेंगे तो आपको उस स्टेशन से जिस स्टेशन का नाम आपने सबमिट किया है उसे स्टेशन से जाने वाली सभी ट्रेन के ऑप्शन आपकी स्क्रीन पर आ जाएँगे। हमने बंगलौर राजधानी ट्रेन के लिए ये प्रक्रिया की। यहां आप किसी विशेष क्लास की उपलब्धता और किराया भी देख सकते हैं। यहां आप ‘Check availability and Fare’ विकल्प पर क्लिक करेंगे तो किराया और उपलब्धता दिख जाएगी।

समय से तीन दिन पहले केरल पहुँचा मानसून

आईआरसीटीसी ने लॉन्च की नई वेबसाइट, अब और आसान हुआ ऑनलाइन टिकट बुक करना

इसके बाद आपको इस ट्रेन की अगले 6 दिन की सीटों की उपलब्धता की जानकारी मिलेगी। इसके बाद 7 जून को ‘Book Now’ पर क्लिक करेंगे।

आईआरसीटीसी ने लॉन्च की नई वेबसाइट, अब और आसान हुआ ऑनलाइन टिकट बुक करना

आपकी ट्रेन में वेटिंग होने पर दूसरी ट्रेन में सीटों की उपलब्धता को आपकी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। आप दूसरी ट्रैन में टिकट बुक कर सकते हैं। अगर आप उसी ट्रेन में बुकिंग करना चाहते हैं तो ‘continue with previous Bookin’ के लिंक पर क्लिक कर आगे बढ़ जाएं।

आईआरसीटीसी ने लॉन्च की नई वेबसाइट, अब और आसान हुआ ऑनलाइन टिकट बुक करना

इसके बाद आपको IRCTC की नई वेबसाइट में लॉगिन करने का ऑप्शन आएगा। ‘Captcha’ इमेज डालकर आप साइट पर लॉगिन कर करें। यहां अपने आपको रजिस्टर करे और OTP के माध्यम से लॉगिन करने का ऑप्शन आएगा|

आईआरसीटीसी ने लॉन्च की नई वेबसाइट, अब और आसान हुआ ऑनलाइन टिकट बुक करना

इसके बाद आप अपनी पूरी जानकारी को सबमिट करे। ‘Captcha’ में दिखाई गई इमेज की जानकारी डालने के बाद फिर ‘continue booking’ वाले लिंक पर क्लिक करें।

आईआरसीटीसी ने लॉन्च की नई वेबसाइट, अब और आसान हुआ ऑनलाइन टिकट बुक करना

फिर आपको टिकट की जानकारी मिलेगी, सीट की उपलब्धता और किराए की जानकारी दिखाई देगी। इसके बाद ‘continue booking’ कर दें।

आईआरसीटीसी ने लॉन्च की नई वेबसाइट, अब और आसान हुआ ऑनलाइन टिकट बुक करना

फिर आप पेमेंट के ऑप्शन पर पहुंचेगे। यहां पर आप अपनी पसंद के 6 बैंक को लिस्ट कर सकते हैं। इसके लिए आपको बार-बार लॉगिन नहीं करना होगा। यहां आप भीम UPI, मल्टीपल पेमेंट सर्विस, भारत क्यूआर, IRCTC प्रीपेड, IRCTC वॉलेट के जरिए पेमेंट कर सकेंगे।

रमजान के महीने में हॉट डांस कर ट्रोल हुई हिना खान देखे ये वीडियो

आईआरसीटीसी ने लॉन्च की नई वेबसाइट, अब और आसान हुआ ऑनलाइन टिकट बुक करना

पेमेंट होते ही आपका टिकट बुक हो जाएगा। IRCTC की इस नई वेबसाइट से यात्रियों की सुविधा में इजाफा होगा। IRCTC की नई वेबसाइट का नया पता https://www.irctc.co.in/nget/ है। इस पर क्लिक कर आप नई वेबसाइट पर जा सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here