नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी शेयर मार्किट (Share Market) में अपना पैसा निवेश (Money Invest) करने की सोच रहे है, तो अब आपके पास एक अच्छा मौका है। जी हां, दोस्तों आप सरकारी कंपनी में पैसा निवेश करके अच्छा पैसा कमा (Earn money) सकते है। दरअसल, आपकी जानकारी के लिए बता दे की सरकारी कंपनी हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HUDCO) में केंद्र सरकार अपनी 8% हिस्सेदारी बेच रही है, इसके जरिए सरकार कंपनी के 16.01 करोड़ शेयर्स की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) करेंगी। इसमें आप आज यानि 27 जुलाई 2021 से पैसा लगा सकते हैं, सरकार अपनी इस खेसारी को बेचकर 720 करोड़ रुपये जुटाएगी, तो चलिए इस कंपनी के बारे में और अधिक जानकारी जानते है।
HUDCO कंपनी के एक शेयर की कीमत क्या है ?
सरकार ने इसके लिए इस HUDCO कंपनी के एक शेयर की कीमत 45 रुपए रखी गई है, यह जानकारी सरकार द्वारा रेगुलेटरी फाइलिंग में दी गई है। सरकार बिक्री के लिए ऑफ़र (ओएफएस) के माध्यम से HUDCO कंपनी के 2.5 प्रतिशत या 5 करोड़ से अधिक शेयरों की अधिक सदस्यता बनाए रखने के विकल्प के साथ 5 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी या 11.01 करोड़ से अधिक शेयर बेच रही है।
HUDCO कंपनी के शेयर को कब से कब तक खरीद सकते है ?
निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM)के सचिव तुहीन कांता पांडे ने अपने ऑफिशल टि्वटर अकाउंट से ट्वीट करके जानकारी दी है की Hudco में भारत सरकार की इक्विटी की बिक्री का प्रस्ताव Non-Retail investors के लिए आज से खुलेगा यानि 27 जुलाई 2021 से। वहीं, रिटेल निवेशक इसमें कल से यानि 28 जुलाई से अपना पैसा निवेश आकर सकेंगे। अगर शेयर मार्किट में पैसा निवेश करना चाहते है तो Upstox पर अपना डीमैट अकॉउंट खोल सकते है और आज से शेयर मार्किट में पैसा निवेश कर सकते है, अपस्टॉक्स को टाटा कंपनी के सीईओ रतन टाटा द्वारा फंडिंग मिली है, तो आप इस प्लेटफार्म पर विश्वाश आकर सकते है। इसी तरह की जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।