योग से जुड़े ये 5 बिज़नेस बना सकते है आपको करोड़पति, जानिए इनके बारे में:आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हम आपके साथ योग से जुड़ी कुछ ऐसी जानकारी शेयर करने जा रहे है जिन्हे पढ़ने के बाद आप योग में ओर अधिक रूचि लेने लगेंगे| आज के समय में योग देश ह नहीं विदेश में भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है| कही ना कही योग के अंतर्राष्ट्रीय पर स्टार पर विस्तार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को श्रेय जाता है| योग के देश-विदेश में चर्चा में होने से अब योग इ जुड़े बिसनेस में सफलता की भी तलाश होने लगी है| आज हम आपको बताएँगे की योग से जुड़े ऐसे कौन से बुसिनेस है जो आपकी तो किस्मत बदलेंगे ही साथ ही साथ रोजगार भी उत्पन करने में सफल होंगे|
योग का अंतरराष्ट्रीयकरण होने से अब योग एक इंटरनेशनल ब्रांड बनता जा रहा है| अब युवा पीढ़ी योग से जुड़े बेसिनेस आईडिया को सर्च करने लगी है| अब लोगो में योग से जुड़े बुसिनेस करने की उत्सुकता और रूचि होने लगी है| एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में योग एक्सेसरीज का कारोबार करीब 5.37 लाख करोड़ रुपए तक जा पहुँचा है| अगर भारत की बात करे तो योग का कारोबार 12 करो रूपये भी अधिक की ऊंचाई पर पहुँच गया है| हम आपको बताएँगे की योग से जुडी किन- किन चीजों में बिज़नेस शुरू किया जा सकता है|
योग दिवस 2018 मैसेज, कोट्स, SMS, इमेजेस
अगर आप योग में बिज़नेस तलाश कर रहे तो आप योग आर्ट में हाथ आजमा सकते है| इस समय कई सारे योग आर्ट ओपन हो रहे है| योग से जुडी पेंटिंग्स को बनाने के काम कई कंपनियों ने शुरू कर दिया है| योग पेंटिंग्स के कारोबार का टर्नओवर 500 करो रूपये का जिसके आगे और बढ़ने की सम्भावना है| अगर आपके पास पेंटिंग करने का हुनर है तो आप अपने हुनर का इस्तेमाल योग आर्ट के बिज़नेस में कर सकते है|
योग टीचर की फील्ड में भी आप अपना करियर बना सकते हो| एक रिपोर्ट के अनुसार योग सिखाने वाले ट्रेनर्स की साला डिमांड 35 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है| देश में योग सिखाने का बिज़नेस करीब 2.5 हजार करोड़ रूपये तक पहुँच चुका है| इसमें देश के योग बाबाओं के द्वारा लगाए जाने वाले योग शिविर और कॉर्पोरेट्स कम्पनी के द्वारा दी जाने वाली ट्रेंनिंग शामिल है| आप योग टीचर बनकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है|
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2018 की तैयारियां शुरू
योग ड्रेस का कारोबार 1000 करोड़ रूपये का है जो आने वाले दिनों में लोगों की डिमांड के हिसाब से बढ़ने वाला है| आप चाहे तो योग ड्रेस में बिज़नेस कर सकते है| योग ड्रेस के कारोबार को आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही जगहों पर सफल बना सकते है|
कॉर्पोरेट योग ट्रेनर की इस समय काफी डिमांड है| बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने एम्प्लॉय के लिए योग ट्रेनर को हायर करती है| इस फील्ड में आप अच्छी कमाई कर सकते है|
आर्गेनिक प्रोडक्ट: आयुर्वेदिक और हेल्थ प्रोडक्ट के नाम पर योग सीखाने वाले गुरु भी अच्छी कमाई कर रहे हैं. रामदेव के पतंजलि का टर्नओवर कई हजार करोड़ रुपए हो चुका है. ‘खादी’ब्रांड भी कॉरपोरेट्स के बीच फेमस हो चुका है. राज्य सरकार खादी नाम से हेयर ऑयल, शैंपू, फेसवॉश जैसे प्रोडक्ट मार्केट में लेकर आई हुई है. तो आप भी पतंजलि, खादी या अन्य आर्गेनिक प्रोडक्ट का बिज़नेस शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.