Budget 2018 Live Streaming in Hindi, Aam Union Budget 2018, Railway Budget 2018 India: आज 1 फरवरी 2018 को आम बजट संसद में पेश होने जा रहा है| वित्त मंत्री अरुण जेटली बजट 2018-19 को पेश करेंगे| बता दें की वित्त मंत्री बजट को पेश करने के लिए संसद भवन में पहुँच चुके है| यही नहीं बजट के सभी दस्तावेज तथा कागज भी संसद में पहुँचाये जा चुके है| संसद भवन जाने से पहले वित्त मंत्री जेटली ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मिले| बजट पर सभी लोगों की निगाहें टिकी हुई है, फिर चाहे वह आम आदमी हो या फिर कोई बड़ा बिजनेसमैन| अब देखने वाली बात होगी की वित्त मंत्री की तरफ से लोगों को इस बजट में क्या मिलता है? बता दें की आज कारोबारी दिन भी और सेंसेक्स 200 पॉइंट ऊपर चढ़ चूका है|
साल 2016 के आम बजट में वित्त मंत्री ने वादा किया था की साल 2022 तक देश में किसानों की आय में दोगुना इजाफा होगा| आप संसद में पेश होने वाले आम बजट को लाइव देख पाएंगे| वित्त मंत्री जेटली के द्वारा बजट पेश करने की पूरी प्रक्रिया को आप टीवी के अलावा अपने कपुते, लैपटॉप, टेबलेट और मोबाइल फ़ोन के माध्यम से देख पाएँगे| यही नहीं सभी न्यूज़ चैनल और उनकी वेबसाइट के जरिए सीधा प्रसारण देख सकते है| आपको अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर लाइव टेलीकास्ट देखने के लिए https://budgetlive.nic.in/, पीआईबी इंडिया के ट्विटर (https://twitter.com/PIB_India) और सरकार की वेबसाइट https://webcast.gov.in/ को लॉगिन करना होगा|
जीएसटी कानून के लागू होने के बाद मोदी सरकार का यह पहला आम बजट होगा| वही सरकार के पाँच साल के कार्यकाल का यह आखरी पूर्ण बजट होगा| हर साल की तरह इस साल भी लोगो को आम बजट से काफी उम्मीद है| ऐसी खबरे है की वित्त मंत्री टैक्स स्लैब को 2.5 लाख रुपए सालाना से बढ़ाकर 3 लाख रुपए करने का ऐलान कर सकते है| 5 से 10 लाख रुपए सालाना कमाने वाले लोगों को 10 प्रतिशत टैक्स स्लैब के दायरे में लाने की घोषणा भी हो सकती है| 20 लाख से ऊपर या ज्यादा कमाने वालो को 30 फीसदी टैक्स देना पद सकता है|
Aam Union Budget 2018 Live Update:
Govt proposes to increase the target of providing free LPG connections to 8 crore to poor women: FM Jaitley #UnionBudget2018
— ANI (@ANI) February 1, 2018
Air Pollution in Delhi NCR is a cause for concern, special scheme will be implemented to support Govts of Haryana, Punjab,UP and Delhi NCT to address it and subsidize machinery for management of crop residue: FM Jaitley #UnionBudget2018
— ANI (@ANI) February 1, 2018
Propose launch of a restructure national bamboo mission with Rs 1200 crore,10,000 crore has been allocated to fisheries and animal husbandry sector: FM Jaitley #UnionBudget2018
— ANI (@ANI) February 1, 2018
Govt plans to construct 2 crore more toilets under Swachh Bharat Mission: Arun Jaitley #UnionBudget2018 pic.twitter.com/I5KpfLUpVT
— ANI (@ANI) February 1, 2018
ये भी पढ़े- Railway Budget 2018: 1 फरवरी को होगा पेश, जाने क्या है आपके लिए खास?
Aam Budget 2018: जाने क्या होगा आपके लिए इसमें खास?
इस बार जो आर्थिक सर्वे संसद में पेश हुआ था, उसके अनुसार वित्त वर्ष 2018-19 में सकल घरेलू विकास दर 7 से 7.5 प्रतिशत रहने की सम्भावना जताई गई| वही मौजूदा वित्त वर्ष में 6.75 फीसदी विकास दर रहने की आशंका है| बता दें की नवंबर 2016 के बाद से 18 लाख नए टैक्सपेयर बनाए गए है| अप्रत्यक्ष करदाताओं की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद भी है| बता दें की जीएसटी कानून के लागू होने के बाद से अप्रत्यक्ष कर चुकाने वालों की संख्या में 50 प्रतिशत ग्रोथ हुई है| वही चालू खाता घाटा इस साल 1.5 से लेकर 2 प्रतिशत रहने का अनुमान है| वही राजकोषीय घाटे की बात करे तो यह 3.2 प्रतिशत तक रह सकता है|