Home व्यवसाय 12 हजार डॉलर के पार पहुंचा बिटक्वाइन, RBI ने जारी किया सर्कुलर|

12 हजार डॉलर के पार पहुंचा बिटक्वाइन, RBI ने जारी किया सर्कुलर|

ऑनलाइन करेंसी बिटक्वाइन का प्राइस अपने अब तक के सबसे बड़े मुकाम पर पहुँच गया है| दुनिया भर में चलने वाली क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन का बाज़ार में मूल्य 12 हजार डॉलर के पार पहुँच चूका है| बिटक्वाइन में इससे पहले उछाल 29 नवम्बर को देखा गया था तब इसकी कीमत 10 हजार डॉलर थी| बिटक्वाइन के आते इस उछाल को देखते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारत के निवेशको को सचेत रहने को कहा है|

RBI ने मंगलवार को एक सर्कुलर जारी किया जिसमे लोगो को बिटक्वाइन से आगाह रहने को कहा गया है| RBI ने अपने इस नोटिस में भारतीयों निवेशको को कहा है की अगर आपको बिटक्वाइन के कारण आर्थिक, सामाजिक, ऑपरेशनल, कानूनी नुकसान होता है तो इसके जिम्मेवार वे खुद होंगे|
12 हजार डॉलर के पार पहुंचा बिटक्वाइन, RBI ने जारी किया सर्कुलर|
गूगल फाइनेंस के डेटा के मुताबिक बिटक्वाइन का बुधवार को मूल्य 12285 डॉलर के पार पहुंचा| आपको बता दें की बीते दो महीनो में बिटक्वाइन की कीमत में दोगुना का इजाफा हुआ है| लक्जमबर्ग आधारित बिटक्वाइन एक्सचेंज के अनुसार बिटक्वाइन ने साल 2017 में अपना सफर 1000 डॉलर से शुरू किया था यानी जनवरी की शुरुआत में एक बिटक्वाइन के बदले 1000 डॉलर मिलते थे। लेकिन आज बिटक्वाइन के मूल्य में भारी परिवर्तन आ गया है|
साल 2009 में बिटक्वाइन की शुरुआत एक इनक्रिप्टेड सॉफ्टवेयर के साथ हुई| माना यही जाता है की इस सॉफ्टवेयर का कोड एक साधारण व्यक्ति से व्यक्ति ने लिखा, जिसका नाम जापानी से मेल खाता है| बिटक्वाइन की अभी तक कोई वैधानिक विनिमय दर नही है|
ये भी पढ़े- Xiaomi Redmi Y1 और Y1 Lite के साथ मिल रहा है 280 जीबी डाटा और अन्य ऑफर्स
बिटक्वाइन को दुनिया के किसी भी देश के केंद्रीय बैंक का सर्थन हासिल नही है| ज्यादातर देशो ने इसे लेकर चिंता भी जाहिर की है| बता दें की बिटक्वाइन की ट्रेडिंग एक विशेष प्लेटफॉर्म की जाती है| आप बित्कोइन के आधार पर लंदन में एक ग्लास बियर से लेकर मेनीक्योर तक के लिए भुगतान कर पाएंगे| इस करेंसी में लेन-देन कम और ट्रेडिंग ज्यादा की जाती है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here