Home व्यवसाय Arundhati Gold Scheme: 1 जनवरी 2020 से शादी करने वालों को सरकार...

Arundhati Gold Scheme: 1 जनवरी 2020 से शादी करने वालों को सरकार देगी 10 ग्राम सोना, जानिए क्या है पूरी योजना

Arundhati Gold Scheme: 1 जनवरी 2020 से शादी करने वालों को सरकार देगी 10 ग्राम सोना, जानिए क्या है पूरी योजना नए साल की शुरुआत होने वाली है और अगर आप नए साल पर शादी का मन बना रहे है तो यह आपके लिए एक अच्छी खबर है। 1 जनवरी 2020 के बाद शादी करने वालों और दसवीं या इससे अधिकी की पढ़ाई करने वाली हर वयस्क दुल्हन को असम सरकार 10 ग्राम सोना उपहार के तौर पर देने की घोषणा की है। असम सरकार ने दुल्हन को 10 ग्राम सोना में देने वाली इस योजना की घोषणा पिछले महीने की थी। इस योजना का लाभ लेने के लिए नियम व शर्ते भी है जो नीचे दी गई है।

Arundhati Gold Scheme: 1 जनवरी 2020 से शादी करने वालों को सरकार देगी 10 ग्राम सोना, जानिए क्या है पूरी योजना
Arundhati Gold Scheme: 1 जनवरी 2020 से शादी करने वालों को सरकार देगी 10 ग्राम सोना, जानिए क्या है पूरी योजना

Arundhati Gold Scheme

सरकार की इस योजना का नाम ‘अरुंधति स्वर्ण योजना’ है। जिसका लाभ लेने के लिए कुछ शर्तें भी है। इस योजना का लाभ केवल उन दुल्हन को मिलेगा जिनके परिवार की सालाना आमदनी 5 लाख रुए से कम है। इस योजना का लाभ लड़की की पहली शादी पर ही मिलेगा। जिसे स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 के तहत रजिस्टर करवाना होगा।

अरुंधति स्वर्ण योजना

अरुंधति गोल्ड स्कीम के तहत सोना फिजिकल फॉर्म में नहीं दिया जाएगा। शादी के रजिस्ट्रेशन और वेरिफिकेशन के बाद दुल्हन के बैंक अकाउंट में 30 हजार रूपये जमा कर दिए जाएंगे। जिसके बाद सोने की खरीद की रसीद जमा करवानी होगी। इन पैसों का उपयोग अन्य किसी काम में नहीं किया जा सकता है।

दस ग्राम सोने के लिए तीस हजार रूपये का अमाउंट पूरे सालभर सोने की औसत कीमत को ध्यान में रखने के बाद रखा गया है। जिसे हर बजट में संशोधित किया जाएगा। शादी को डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस के अलावा सर्किल ऑफिस में भी पंजीकृत करवाया जा सकता है। अरुंधति स्वर्ण योजना से सरकारी खजाने पर हर साल लगभग 800 करोड़ रूपये का खर्च आएगा। फिलहाल सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष में इस योजना पर तीन महीनो के लिए 300 करोड़ रूपये का बजट तय किया है।

नए साल पर वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान, डिजिटल पेमेंट करने वालों को मिलेगा फायदा

बता दें की अरुधंति गोल्ड स्कीम केवल असम के निवासियों के लिए है। असम में रहने वाले वः नागरिकत जिनके पास स्थाई निवास का प्रूफ होगा वह ही इस योजना का लाभ ले सकेंगे। इस योजना को असम सरकार ने शुरू किया है। जिसका मकसद गरीब परिवार की बेटियों को शादी में सोना पहनने का अवसर मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here