Home व्यवसाय Ami Organics IPO Date, Price, GMP, Review, Details in Hindi – इस...

Ami Organics IPO Date, Price, GMP, Review, Details in Hindi – इस आईपीओ में क्या आपका पैसा डबल हो सकता है ?

नमस्कार दोस्तों, आज बात करने वाले हैं एमी ऑर्गेनिक्स आईपीओ (Ami Organics IPO) के बारे में, जिसे हम इस आईपीओ का रिव्यु हिंदी में करने वाले है, जिसमे आपको जानने को मिलेगा कि Date, Price, Listing, Allotment, Subscription Status, DRHP, Minimum Lot Price How to Apply IPO इत्यादि जानकारी, जिसे जानने के लिए आपको इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ना होगा।

Ami Organics IPO Review in Hindi

आपको बता दें कि एमी ऑर्गेनिक्स (Ami Organics) कंपनी के शुरुआत साल 2004 में हुई थी, एमी ऑर्गेनिक्स लिमिटेड विशेष रसायनों के अग्रणी अनुसंधान और विकास संचालित निर्माताओं में से एक है। कंपनी की कुछ अच्छाई की बात करें तो कुछ फार्मा इंटरमीडिएट्स के अग्रणी निर्माताओं में से एक यानी डोलटेग्रेविर, ट्रैज़ोडोन, एंटाकैपोन, निंटेडेनिब और रिवरोक्सबैन। मजबूत अनुसंधान एवं विकास, बिक्री और विपणन क्षमताएं। सबसे महत्वपूर्ण कंपनी लगातार फायदेमंद रही है।

Ami Organics Company Promoters

नरेशकुमार रामजीभाई पटेल, चेतनकुमार छगनलाल वाघासिया, शीतल नरेशभाई पटेल और पारुल चेतनकुमार वाघासिया कंपनी के प्रमोटर हैं। इन सभी प्रमोटर्स के बारे में गूगल पर जाकर आप पढ़ सकते हैं, और आपको कंपनी के आईपीओ में भाग लेना चाहिए या फिर नहीं इससे भी आप कुछ अनुमान लगा सकते है, क्योंकि कंपनी के प्रमोटर्स शेयर की कीमतों पर बहुत प्रभाव डालते है।

Ami Organics IPO Promoter Holding

Pre Issue Share Holding 89.72%
Post Issue Share Holding

Ami Organics Company Financials

एमी ऑर्गेनिक्स कंपनी के पास कॉल असेट्स 4,132.68 करोड़ रुपए के है, कंपनी का टोटल रिवेन्यू 3,419.88 करोड़ रूपये हैं। कंपनी का रिवेन्यू लगाता 3 सालों में तेजी से बढ़ा है, वही कंपनी के प्रॉफिट की बात करें तो टैक्स चुकाने के बाद कंपनी के पास 539.99 करोड़ रुपए का प्रॉफिट है।

Particulars For the year/period ended (₹ in Millions)
31-Mar-21 31-Mar-20 31-Mar-19
Total Assets 4,132.68 2,318.92 2,131.52
Total Revenue 3,419.88 2,424.86 2,388.96
Profit After Tax 539.99 274.7 232.95

Ami Organics IPO Details

एमी ऑर्गेनिक्स   आईपीओ की ओपनिंग और क्लोजिंग डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन जैसे ही सभी जानकारी सामने आती है हम इस ब्लॉग को अपडेट कर देंगे। शेयर्स की फेस वैल्यू ₹10 इक्विटी शेयर है, और शेयर को अलॉटमेंट के बाद BSE, NSE एक्सचेंज पर लिस्ट किया जायेगा।

IPO Opening Date
IPO Closing Date
Issue Type Book Built Issue IPO
Face Value ₹10 per equity share
IPO Price [.] to [.] per equity share
Market Lot
Min Order Quantity
Listing At BSE, NSE
Issue Size
Fresh Issue [.] Eq Shares of ₹10
(aggregating up to ₹300.00 Cr)
Offer for Sale 6,059,600 Eq Shares of ₹10
(aggregating up to ₹[.] Cr)

आपको बता दे को वैसे Ami Organics IPO  से जुडी कुछ खास जानकारी सामने नहीं है, लेकिन जैसे ही जानकारी सामने आती है हम इस ब्लॉग को अपडेट करदेंगे। अगर आप इस आईपीओ और अन्य आईपीओ की जानकारी सबसे पहले जानना चाहते हैं तो आप हमारी साइट को बुकमार्क सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here