नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह (Flying Sikh Milkha Singh) के बारे में, आखिरकार क्यों मिल्खा सिंह पाकिस्तान नहीं जाना चाहते थे ? और फिर देश के प्रधानमंत्री ने ऐसा क्या कहा था जो वह मान गए थे ! यह जानने के लिए लिए इस लेख को अंत तक पढ़े। आज सुबह भारत के देशवासियों के लिए दुखद खबर आई है, फ्लाइंग सिख के नाम से जनने वाले मिल्खा सिंह देश की शान जी का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया। आपको बता दे की वह काफी लंबे समय से कोरोना के चलते बीमार चल रहे थे, लेकिन वह एक बार ठीक हो चुके थे और उन्हें हस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी, लेकिन फिर एक बार तबयत खबरब होने के कारण उन्हें हस्पताल में भर्ती कराया गया था। मिल्खा सिंह के निधन से तीन पहले उनकी पत्नी का कोरोना के चलते निधन हो गया था। देश के प्रधानमंत्री समेत कई बड़ी हस्तियां मिल्खा सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है।
RIP Milkha Singh News in Hindi
मिल्खा सिंह (Milkha Singh) ने एक इंटरव्यू में बताया था, की उन्हें फ्लाइंग सिख (Flying Sikh) नाम कहि और से बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान से मिला था। लेकिन क्या आपको यह मालूम है की वह कभी ऐतिहासिक रेस के लिए पाकिस्तान जाना नहीं चाहते थे, लेकिन देश के प्रधानमंत्री के कहने पर वह पाकिस्तान गए और रेस में भाग लिया। वह बताते है की पाकिस्तान में उनका अनुभव कैसा रहा ? इस इंटरव्यू में अपनी कई दर्दनाक यादें शेयर की थी, इन्ही सब कारणों के चलते वह पाकिस्तान नहीं जाना चाहते थे।
Flying Sikh Milkha Singh – प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान जाने के लिए समझाया
बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में मिल्खा सिंह (Milkha Singh) ने बताया था की पाकिस्तान से उनकी कई बुरी यादे जुड़ी हुई है, 1947 के बाद यानि हिंदुस्तान और पाकिस्तान बंटवारे के समय उनके परिवार को पाकिस्तान में मार दिया गया था, और इसी कारण के चलते वह कभी पाकिस्तान नहीं जाना चाहते थे। जब मिल्खा सिंह ने पाकिस्तान न जाने का फैसला लिया तो इसके बाद यह मामला काफी सुर्खियों में आया, और 2 दिन में प्रधानमंत्री (जवाहर लाल नेहरू) ने उन्हें अपने कार्यालय (ओफिस) में बुलाया और मिल्खा सिंह से कहा की तुम मेरे बेटे जैसे हो और कहा था की तुम मेरे ऑफिस और मेरे घर कभी भी आ सकते हो।
पंडित लाल जवाहरलाल नेहरू ने मिल्खा से पाकिस्तान न जाने का कारण जाना, कारण जानने के बाद जवाहर लाल नेहरू ने उनसे कहा की तुम्हे पुरानी बातो को भूलना होगा और बतौर प्लेयर पाकिस्तान जाना चाहिए, और उनके समझाने पर मिल्खा पाकिस्तान गए। यह सब आपको Milkha Singh Movie में भी देखने को मिला था। अगर आपने अभी तक Milkha Singh Film नहीं देखि है, तो आज ही आपको देखना चाहिए इससे आपको काफी कुछ सिखने को मिलने वाला है। लेटेस्ट अपडेट और लाइव न्यूज़ जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
❤️🙏🏽 pic.twitter.com/Ti2I457epP
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) June 19, 2021