हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं Apple कंपनी का लोगो थोड़ा कटा हुआ क्यों है ? अगर आप मोबाइल फोन और कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं, एप्पल कंपनी के बारे में जरूर पता होगा, या फिर आपने किसी ना किसी से एप्पल कंपनी के बारे में सोना होगा। एप्पल कंपनी लैपटॉप, स्मार्टफोन, टेबलेट, आई पोर्ट, इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बनाती है, जिसके चलते युवाओं के बीच यह कंपनी काफी लोकप्रिय है। लेकिन कंपनी अपने डिवाइसों के साथ-साथ अपने लोगों को लेकर भी हमेशा चर्चाओं में रहती हैं। कंपनी का लोगो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है। सब को यह मालूम है कि एप्पल कंपनी का लोगो एक सेब है, लेकिन जो अलग बात है आधा खाया हुआ सेव है। लेकिन कभी आपने यह सोचा है आखिरकार एप्पल कंपनी के लोगों में दिखाया गया सेब थोड़ा कटा हुआ क्यों है ? इस सवाल का जवाब आज हम इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं।
Apple का लोगो थोड़ा कटा हुआ क्यों है – Why Apple’s logo is a little cut-off in Hindi
ऐसा कहा जाता है कि एप्पल कंपनी के मालिक स्टीव जॉब्स अपनी कंपनी का नाम एप्पल इसलिए रखा क्योंकि उत्तर कैलिफोर्निया में उनका सेब का एक बाग था। जब वह अपनी कंपनी की शुरुआत करने जा रहे थे तो नामों की सूची में एप्पल सबसे ऊपर था और ये नाम उन्होंने ही दिया था। जब एप्पल कंपनी के लोगों को बनाने की बात चल रही थी।
तब साल 1977 में रॉब जेनिफ ने इस लोगों को तैयार करके एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स को दिखाया था, और स्टीव जॉब को पहली पसंद में यह लोग को पसंद आ गया था। इस लोगों के पीछे एक कहानी और है जिसमें यह कहा जाता है कि ये लोगो कम्प्यूटर साइंस के पिता माने जाने वाले एलन टर्निंग की याद में बनाया गया है।
कम्प्यूटर साइंस के पिता माने जाने वाले एलन टर्निंग की साल 1994 में संदीप परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी, घटनास्थल पर मृत शरीर के पास एक चखा हुआ ज़हरीला सेब पाया गया था। साथी साथ इस लोगों को बनाने वाले डिजाइनर ने बताया था कि सेब एक ऐसा फल है जिसे थोड़ा सा काट दिया जाए तो भी उसकी आकृति नहीं बदलती। इस तरह एप्पल कंपनी के लोगों की रचना हुई। हम आशा करते हैं कि आपको यह जानकारी अवश्य पसंद आई होगी इसी तरह के इंटरेस्टिंग जानकारी जाने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Amazing Facts in Hindi: तेल पानी पर क्यों तैरता है, Tel (Oil) Pani Par kKyon Tairta Hai