हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं महापॉपुलर मीम वाले लड़के की कमाल कहानी के बारे में, अंग्रेजी भाषा में एक कहावत है कि ‘Big things come in small package’. हिंदी में भी कहावत है ‘छोटा तीर, घाव करे गंभीर’, दोनों ही भाषा में कहावत का मतलब एक ही है। सरल भाषा में समझाएं तो एक छोटा डायनामाइट एक बड़ा धमाका कर सकता है। आज हम एक ऐसे ही धमाके की बात करने वाले हैं, जो कि एक काफी मशहूर लड़का है, जिसे आपने कभी ना कभी अपने सोशल मीडिया पर जरूर देखा होगा।
Facebook (FB) Shayari Status Quotes Facts Memes Image in Hindi
आज जिसकी हम बात करने जा रहे हैं उसका नाम ओसिता इहेम है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक नॉलीवुड यानी नाइजीरियन फ़िल्म इंडस्ट्री के अभिनेता है। शायद नाम से अभी तक आप पहचान नहीं पाए होंगे कि आखिरकार यह लड़का कौन है ? लेकिन आपने इस लड़के को कभी ना कभी अपने सोशल मीडिया पर किसी मीम, वीडियो या पिक्चर में ज़रूर देखा होगा।वो नाइजेरियन बच्चा, जिसके एक्सप्रेशन वाले GIF आपके हर मूड को दर्शाने के काम आते हैं।
नींद में दिखाई देने वाला बच्चा कौन है ?
सबसे पहले हम जान लेते हैं कि आखिरकार मींस में जो बच्चा हमें अक्सर दिखाई देता है, वह अभी बच्चा है या फिर बड़ा हो चुका है। तो दोस्तों आपको बता दें कि इसका जन्म 20 फरवरी 1982 को हुआ था, नाइजेरिया के इमो राज्य के एक छोटे शहर में। इस लड़की की अधिकतर फिल्म में साल 2002 में नाइजीरिया में लॉन्च हुई थी। ‘अकी ना उकवा’ और 2007 में रिलीज़ हुई ‘स्टबर्न फाइल्स’ उनकी इन फिल्मों के कुछ शॉर्ट्स क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। इस फिल्म में इस लड़के का नाम पावपाव था और नाइजेरिया में ज़्यादातर लोग उस लड़के को इसी नाम से जानते हैं। इस फिल्म में दो भाइयों की कहानी को दिखाया गया है, जो अपने घर, स्कूल, गली मोहल्ले सभी जगह उत्पात मचाते रहते हैं। फिल्म में जो उसके भाई का रोल निभा रहा है उसका नाम चिनेडू इकेडीज़ जो कि काफी हद तक उससे मिलता-जुलता है।
Twitter 🐥 Shayari Status Quotes Facts Memes Image in Hindi
आपको बता दें कि अब तक ओसिता 100 से अधिक फिल्मों में काम कर चुका है, साल 2007 में आई अफ्रीकन फिल्म अवॉर्ड्स भी इस लड़के ने काम किया था, यही नहीं बल्कि इस लड़के ने फिल्मों के अलावा एक मोटिवेशनल किताब को भी लिखा है, जिसका नाम ‘इंस्पायर्ड 101’ है। इस लड़के को साल 2011 में नाइजीरिया के प्रेसिडेंट गुडलक जोनाथन ने सम्मानित किया था।
Best Funny Memes On Bhabhiji Ghar Par Hain – भाभी जी घर पर है फनी जोक्स
कैसे बना मीम स्टार?
ओसिता Memes Star बनाने का क्रेडिट ब्राज़ील की रहने वाली निकोल को जाता है ! आखिरकार कैसे ? तो आपको बता दें कि 1 दिन निकोल ओसिता की सभी फिल्मों को देख डाला, उन्होंने उनका काम इतना अधिक पसंद आया कि उन्होंने एक टि्वटर अकाउंट बनाया @nollywoodroll और उस पर लगातार ओसिता फिल्म के कुछ शार्ट शीन अपलोड करने लगी, धीरे-धीरे उनके द्वारा शेयर की गई तस्वीरें और वीडियोस सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होने लगी। इस तरह ओसिता Memes Star बने।
ग्लोबल मार्केट में कैसे पहचान मिली ?
ओसिता विश्व भर में पहचान जब मिली जब अमेरिकन पॉप स्टार रिहाना की कंपनी ‘फेंटी ब्यूटी’ ने उनका मीम वीडियो पोस्ट किया, और इसके बाद फेमस अमेरिकी रैपर फिफ्टी सैंट ने भी ओसिता के मीम्स का इस्तेमाल किया। इस तरह ओसिता ग्लोबल मार्केट में पहचान मिली। आज शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसने अपने जीवन में ओसिता के Memes को नहीं देखा होगा। दोस्तो आपको हमारे द्वारा दी गई है जानकारी पसंद आई है, तो आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं, क्योंकि हम इस प्रकार की जानकारी आपके लिए समय समय पर लाते रहते हैं। धन्यवाद !
Fauji Game Memes – FAU-G Funny Memes Images – फौजी फनी मीम्स