Home अजब गजब Who is IAS Niyaz Khan: कौन हैं आईएएस ऑफिसर नियाज खान, जिन्होंने...

Who is IAS Niyaz Khan: कौन हैं आईएएस ऑफिसर नियाज खान, जिन्होंने ‘ब्राह्मण द ग्रेट’ किताब को लिखा है !

नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप सभी को मालूम है मध्यप्रदेश के अलावा देश के अलग-अलग राज्यों से लव जिहाद, लैंड जिहाद, और धर्मांतरण के कई मामले सामने आ रहे है। वही कुछ समय से दमोह में भी सांप्रदायिक दंगे भड़के हुए हैं जिसका कारण भी हिजाबी विवाद को माना जा रहा है। लेकिन इसी बिच एक नाम इन दिनों चर्चाओं में बना हुआ है आईएएस ऑफिसर नियाज खान (IAS Niyaz Khan) जो की मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं, जिन्होंने एक ट्वीट किया, जिसमे उन्होंने मुसलमानों को गोरक्षा की सलाह दी है। साथ ही कहा है कि जबरन धर्म बदलवाना इस्लाम में प्रतिबंधित है। जानकारी बता दे की आईएएस नियाज खान धर्म के साथ-साथ विशेष तौर पर ब्राह्मणों से काफी प्रभावित है, यही कारण है कि वह ब्राह्मण पर पूरी एक किताब लिख चुके हैं। तो चलिए जानते है कौन हैं IAS नियाज खान ?

इसे भी पढ़े: Who Was Gufi Paintal (Shakuni Mama) Death News

Who is IAS officer Niyaz Khan Details in Hindi, who has written the book 'Brahmin the Great'! | कौन हैं आईएएस ऑफिसर नियाज खान, जिन्होंने 'ब्राह्मण द ग्रेट' किताब को लिखा है !

कौन हैं आईएएस ऑफिसर नियाज खान, जिन्होंने ‘ब्राह्मण द ग्रेट’ किताब को लिखा है !

  • आईएसएस नियाज खान ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा की “मुस्लिम भाई भी गौ रक्षक बनें, धर्म परिवर्तन का विरोध करें, किसी का धर्म न बदलवाएं। जबरन धर्म बदलवाना इस्लाम में प्रतिबंधित है। अगर शाकाहार अपना सकें तो यह एक बेहतरीन प्रयास होगा। यद्यपि शाकाहारी बनने को बाध्य नही किया जा सकता। हर मुस्लिम भाई ब्राह्मणों से मधुर संबंध रखें।’
  • ‘मेरे हर interview में या मेरे ब्राह्मणों की श्रेष्ठता पर किए गए ट्वीट पर चार पांच पर्सेंट ब्राह्मण मेरा विरोध करते हैं यहां तक कि अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हैं, पर खुशी की बात यह है पूरे देश के अधिकतर ब्राह्मण मेरी पुस्तक के साथ हैं। जो मेरे से नाराज हैं मैं कारण समझ नहीं पाया।”
  • कई बार जब मैं गिने चुने ब्राह्मण भाइयों को पूरे देश में पब्लिक मंच पर आकर गाली गलौच करते देखता हूं तो मैं सोंच में पड़ जाता हूं, कि सर्वोच्च योग्यता रखने वालों की यह दशा किसने की? ब्राह्मणों के मुख से सदा ही अमृत के शब्द बरसते थे, ये स्थिति क्यों हुई। गंभीर विषय है। संभालना होगा।
  • “ये दुर्भाग्य का विषय है कि हम आज तक पूरी दुनियां में मुस्लिम भाइयों को मानव की समानता का पाठ नही पढ़ा सके। महिलाएं आसानी से घर से बच्चों सहित निकाल दी जाती हैं। तलाक के तीन शब्द किसी तेजाब से कम नहीं है जो एक झटके में मुस्लिम महिला को सड़क पर ला देता है। उसका दर्द कौन देखे?”

इसे भी पढ़े: Who Was Actor Nitesh Pandey Death News: नहीं रहे ‘अनुपमा’ सीरियल में काम करने वाले यह एक्टर, कार्डियक अरेस्ट के कारण गई जान!

ब्राह्मण द ग्रेट (Brahmin The Great)

आपकी जानकारी के लिए बता दे की आईएएस ऑफिसर नियाज खान (IAS Niyaz Khan) ‘ब्राह्मण द ग्रेट’  नाम की एक किताब लिख चुके हैं। इस किताब में उन्होंने ब्राह्मणों के बारे में कई महत्वपूर्ण बातें लिखी हैं। इस किताब के बाद वह काफी चर्चाओं में भी आए थे, और उनकी इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा काफी विरोध किया गया था। यही कारण है कि वह हमेशा विवादों में घिरे रहते हैं, लेकिन इन सबके बावजूद वह मार्किट में अपनी लिखी हुई 7 किताब लांच कर चुके हैं।

कौन हैं IAS अफसर नियाज खान | Who is IAS Niyaz Khan

आपकी जानकारी के लिए बता दे की नियाज खान मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस ऑफिसर है, अभी फ़िलहाल वहलोक निर्माण विभाग में उपसचिव के पद पर तैनात हैं। वह कई किताब अब तक लिख चुके है, 7 किताबो को लॉन्च किया जा चुका जबकि अन्य किताब भविष्य में लांच होगी। नियाज खान को किताब लिखने का काफी शौक है। IAS अफसर नियाज खान के बारे में आप क्या कुछ कहना चाहगे? कमेंट करके जरूर बताएं। दिल से दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

इसे भी पढ़े: Who Was Akanksha Dubey Kaun Hai (Wiki, Bio, Family, Net Worth)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here