Tik-Tok Par Like or Followers कैसे बढ़ाये हिंदी में जानकारी | टिक-टोक पर Viral होने के तरीक़े: नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे की टिक टोक पर लाइक्स कैसे बढ़ाये ? दोस्तों जैसा की आप जानते हैं की आज के समय में हर कोई फेमस होना चाहता है कोई एक्टिंग के क्षेत्र में कोई सिंगिंग के क्षेत्र और कोई डांस के क्षेत्र में पर सही
प्लेटफार्म न मिलने के कारण उनका सपना अधूरा रह जाता है। ऐसे में टिक टोक एक बहुत ही अच्छा वीडियो क्रिएटिंग प्लेटफार्म साबित हो सकता है। टिक टोक भारत का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला एप बन चूका है। इस एप में आप 15 से 60 सेकंड तक का वीडियो बना कर अपलोड कर सकते हैं।
नोरा फतेही हॉट वीडियो | Nora Fatehi Photoshoot Images | उड़े फैंस के होश
Tik Tok Par Like or Followers Badhane Ke Tarike | Tips & Tricks
1. अगर आपको भी टिक टोक पर लाइक्स बढ़ने हैं तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना पड़ेगा। जिसमें सबसे पहले
आता है आपका कंटेंट और वीडियो बनाने का तरीका जो कॉपी नहीं होना चाहिए। आपको इस बात का ध्यान रखना है
की आप जब भी कोई वीडियो बना रहे हैं तो वो किसी और की वीडियो की कॉपी न हो। अगर ऐसा होता है तो लोग
आपकी वीडियोस को पसंद नहीं करेंगे बल्कि आपकी वीडियोस को नपसंद करना शुरू कर देंगे।
2. दूसरी बात जिसका आपको बहुत ज़्यादा ध्यान रखना है की आपके वीडियो की ऑडियो और आपके लिप्स अलग-अलग न लगें अगर ऐसा हुआ तो लोग आपकी वीडियोस को नापसंद करेंगे।
3. तीसरे और सबसे ज़रूरी बात की की आपको ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर वीडियो बनानी चाहिए जैसे की होली के दिनों में आप होली के गानो पर या गुलाल से होली खेलते हुए वीडियोस बनानी चाहिए इससे आपकी वीडियो पर ज़्यादा व्यूज आने सम्भावना बढ़ जाती है।
4. एक और तरीका है जिससे की आपकी वीडियोस पर ज़्यादा व्यूज आने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं वो है की आपको अपनी वीडियोस में ज़्यादा से ज़्यादा “#” हैशटैग का इस्तेमाल करने चाहिए ऐसा करने से भी आपकी वीडियोस पर ज़्यादा व्यूज और लाइक्स आने लगेंगे।
5. आप बड़े वीडियो क्रिएटर के साथ डुएट वीडियोस बनके भी अपने लाइक्स बढ़ा सकते हैं। इस समय
इंडिया में सबसे ज़्यादा टिक टोक फॉलोवर्स वाले ‘रिआज़ अली’ हैं जिनके टिक टोक पर 24 मिलियन से भी ज़्यादा
फोल्लोवेर्स हैं और आप जानके हैरान हो जायँगे की उनकी उम्र सिर्फ 16 साल है।
Demi Rose Bold Photoshoot Video डेमी रोज वायरल हॉट इमेज और वीडियो देखे
अगर आपको भी टिक टोक पर फेमस होना है और बहुत सारे लाइक्स ऑफ़ फोल्लोवेर्स बढ़ने हैं। तो इन सभी बातो को
ज़रूर ध्यान में रखें ये सब आपके टिक टोक वीडियोस को और बेहतरीन व वायरल करने में आपकी सहायता करेगा।
अगर आपको टिक टोक के बारे में दी गई ये जानकारी अच्छी लगी तो कमेंट करके ज़रूर बताएं और ऐसे ही और
आर्टिकल्स पाने के लिए जुड़े रहें हमारे साथ।
Sonal Chauhan Cute Photoshoot Video: देखे बिना नहीं रोक पाएंगे खुदको
Shivam
Tupe
Hii
Please follower for you my video
For You