Home अजब गजब Rolling Support for Bull Photo Goes Viral on Social Media | यह...

Rolling Support for Bull Photo Goes Viral on Social Media | यह अनोखे इनोवेशन बैलों की गर्दन के बोझ को कम करने उनकी मदद करेगा।

नमस्कार दोस्तों, एक अच्छी खबर निकल कर सामने आ रही है, जैसा की आप सभी को मालूम है भारत को एक कृषि प्रधान देश माना जाता है, भारत में किसानों और खेती में काम करने वाले बैलों का काफी सम्मान करते हैं। अपने देखा होगा की हर किसान खुद से ज्यादा अपने बालों का ध्यान रखता है, और पूरा प्रयास करता है कि जब वह अपने बैलों का इस्तेमाल खेती में लें तो उसे कम से कम दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जिसके लिए कई जुगाड़ों का सहारा लिया जाता है, किसानो के अलावा देख के इंजीनियर भी किसानों की सहायता के लिए एक से एक बढ़कर एक अविष्कार करते रहते हैं, और अब एक इंजीनियर ने किसानो के बेलो को लिए कुछ ऐसा ही अविष्कार किया है, जिसकी तारीफ की जा रही है, तो चलिए जानते है वह अविष्कार क्या है ?

Rolling Support for Bull Photo Goes Viral on Social Media | This unique innovation will help bullocks to reduce their neck burden | अनोखे इनोवेशन को देख लोगों ने जमकर की तारीफ

Rolling Support for Bull Photo Goes Viral | यह अनोखे इनोवेशन बैलों की गर्दन के बोझ को कम करने उनकी मदद करेगा।

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक सिंपल सी दिखने वाली टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया, जो बैलों की गर्दन के बोझ को कम करने उनकी मदद करेगा। जैसा की आप सभी को मालूम है कि एक किसान के लिए उसका बारह महीने काम करता है, फिर चाहे खेतों की जुताई हो..! लेकिन सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें देखा जा सकता है कि बैलों के लिए एक रोलिंग सपोर्ट तैयार किया गया है, जो बैलों के कंधे पर पड़ने वाले भोज को कम करने वाला है, तस्वीर में भी देख सकए है की 2 बेलो के कंदो पर भारी भरकम गन्ने का ढेर रखा हुआ है, लेकिन  रोलिंग सपोर्ट दोनों बेलो को काफी सहायता मिल रही है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस तस्वीर को  IAS ऑफिसर अवनीश शरण (Awanish Sharan)  ने अपने ऑफिशल टि्वटर अकाउंट से शेयर की है, इस साधारण दिखने वाली टेक्नोलॉजी को काफी पसंद किया जा रहा है, यही कारण है कि इस पोस्ट को काफी लाइक और शेयर मिल रहे है। वही बड़ी संख्या में लोग कमेंट कर रहे हैं और इस अविष्कार की तारीफ कर रहे है।

इस टेक्नोलॉजी के बारे में आपकी क्या राय है आपने राय कमेंट करके जरूर बताएं, और आपको क्या लगता है यह टेक्नोलॉजी किसानों के लिए कारगर साबित होगी या फिर नहीं। इसी प्रकार की वायरल खबरें सबसे पहले पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here