Home अजब गजब NCRB Report on Suicide in Hindi – भारत में किस समय सबसे...

NCRB Report on Suicide in Hindi – भारत में किस समय सबसे अधिक लोगों ने सुसाइड की ? अकड़े जान कर हो जाएंगे हैरान !

नमस्कार दोस्तों, आज बात करने वाले हैं भारत में किस समय सबसे अधिक लोगों ने सुसाइड की है ? बता दे की नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (NCRB) ने साल 2020 की अपनी रिपोर्ट जारी कर दी है, NCRB द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार करोना काल के दौरान सबसे अधिक लोगों ने आत्महत्या की है। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन कोरना काल के दौरान फांसी लगाकर आत्महत्या करने वालों की दर बढ़कर 57 फीसदी से ज्यादा पहुंच गई है, रिपोर्ट के अनुसार कोरोना काल में कुल 1.5 लाख से ज्यादा लोगों ने देशभर में आत्महत्या की, इनमें से 10000 लोग ऐसे से जो खेती बाड़ी से जुड़े हुए थे।

NCRB Report on Suicide in Hindi, National Crime Records Bureau Has Released Its Report for the Year 2020, इस कारण की वजह से सबसे अधिक लोगों ने की आत्महत्या ?

NCRB Report on Suicide in Hindi – इस कारण की वजह से सबसे अधिक लोगों ने की आत्महत्या ?

आत्महत्या के आंकड़े काफी चौकाने वाले हैं, दिलचस्प बात यह है कि बिहार, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, और चंडीगढ में किसी एक भी किसान की आत्महत्या का कोई आकड़ा नहीं मिला है। वही यह भी देखने को मिला है की सबसे अधिक लोगो ने आत्महत्या पारिवारिक क्लेशों और बीमारी के चलते की है। लेकिन कोरोना काल में सड़क हादसों से मरने वाले लोगों की संख्या में बेहद कमी आई है। बीते 5 सालों में सबसे कम सड़क हादसे साल 2020 में हुए है। NCRB की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 में 3 लाख 74 हजार 397 लोग इन दुर्घटनाओं में मारे गए।

किस साल कितने लोगों ने की आत्महत्या

  • 2016- एक लाख 31 हजार
  • 2017- एक लाख 29 हजार साल
  • 2018- एक लाख 34 हजार
  • 2019- एक लाख 39 हजार 123 लोग
  • 2020- एक लाख 53 हजार 52 लोग

वही साल 2020 में 1 लाख 53 हजार 52 लोगों ने आत्महत्या की है, यह आंकड़े सीधे तौर पर इस ओर इशारा करते हैं कि कोरोना काल में बंद के दौरान लोगो में ज्यादा तनाव था,  जिसके चलते लोगों ने सबसे अधिक आत्महत्या की जो कि पिछले 5 सालों से सबसे अधिक है। यह आकड़े बेहद चौकाने वाले है और साथ ही परेशान करने वाले है, आज के समय में यह भी देखा जा रहा है की काफी बड़ी संख्या में लोग डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं, जिसके चलते आत्महत्या के मामले में वृद्धि देखने को मिली है। आपका इस रिपोर्ट पर क्या कहना है? कमेंट करके जरूर बताएं इसी तरह की जानकारी जाने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here