Home अजब गजब LUV Application Review in Hindi – गूगल प्ले स्टोर पर भड़के लोग, रेप...

LUV Application Review in Hindi – गूगल प्ले स्टोर पर भड़के लोग, रेप और छेड़खानी को बढ़ावा देता है यह एप्लीकेशन ?

नमस्कार दोस्तों, आज हम गूगल प्ले स्टोर के एक ऐसे विवाद के बारे में बात करने वाले हैं, जो कि इन दिनों काफी चर्चाओं में है। आज के समय में हर एक दूसरा इंसान एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर कस्टमर करता है, जिस व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है, उसे कभी ना कभी गूगल प्ले स्टोर की जो जरुर पड़ी होगी। ज्यादातर लोगों को यही लगता है कि गूगल अपने प्लेटफार्म पर किसी भी एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर को लॉन्च करने से पहले काफी जांच पड़ताल करता है। लेकिन इन दिनों काफी लोग गूगल प्ले स्टोर यानी गूगल कंपनी से काफी नाराज चल रहे हैं। दुनिया के कई हिस्सों से कई लोगों ने शिकायत की है कि गूगल एक ऐसे गेम को प्रमोट कर रहा है जिसमें बच्चों और टीनएजर्स पर सेक्सयुअल अब्यूज (Sexual Abuse) जैसे कंटेंट दिखाए जा रहे हैं।

LUV Application Review in Hindi - People angry on Google Play Store, this application promotes rape and eve-teasing? | LUV Apk Review, LUV App Kya Hai, LUV

LUV Application Review in Hindi

आपकी जानकारी बता दें कि गूगल प्ले स्टोर पर इन दिनों LUV नाम का ये गेम काफी वायरल हो रहा है, इसे फ्री टू प्ले सेक्टन (Free To Play Section) में शो किया जा रहा है, लोगों का कहना है कि गेम में एक के बाद एक ट्विस्टेड सेक्सयुअल इंकॉउंटर्स दिखाए जाते हैं, यही कारण है कि यूजेस गूगल प्ले स्टोर और इस गेम पर काफी भड़क चुके हैं। लोगों का कहना है कि इस गेम से बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। आपको बता दें की गेम में काफी अश्लील चीजों को प्रमोट किया गया, जो  रेप और छेड़खानी  रेप और छेड़खानी वारदातों को बढ़ावा देता है।

दिखाता है ऐसा कंटेंट

LUV नाम  गेम पर एक के बाद एक असल चीजें दिखाई जाती है, इसमें आपको कुछ सवाल भी देखने को मिलते हैं एक सवाल के दो ऑप्शन होते हैं, यूजर के सवालों के जवाब देने पर एक गेम आगे बढ़ता है, वैसे तो मार्केट में इस प्रकार के कोई एप्लीकेशन मौजूद है, इस एप्लीकेशन में दिखाई जा रही सामग्री काफी अश्लील है, जो बच्चों पर काफी बुरा प्रभाव डाल सकती है।

LUV Application Review in Hindi - People angry on Google Play Store, this application promotes rape and eve-teasing? | LUV Apk Review, LUV App Kya Hai, LUV

टिकटोक से शुरू हुआ विरोध

LUV गेम के खिलाफ सबसे पहले विरोध मशहूर शॉट वीडियो एप्लीकेशन टिक टॉक पर शुरू हुआ था, जो देखते ही देखते वायरल होता गया और काफी बड़ी संख्या में लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक लगभग 700000 लोगों ने इस एप्लीकेशन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है, और इसका जिम्मेदार गूगल प्ले स्टोर को बताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here