चाय तो आज हम सभी के घर मे पी जाती है, फिर चाहे अमीर हो या गरीब चाय तो हर कोई पीता है। चाय में मुख्य तौर पर चाय पत्ती, चीनी, दूध और पानी का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि चाय में 10 और सामग्री या फिर मसाले मिलाये जा सकते हैं जिसकी मदद से चाय और भी ज्यादा लाभदायक बन सकती है। यह 10 सामग्री कौन सी है चलिए सबसे पहले इसके बारे में बात कर लेते हैं। जानकारी पसंद आने पर ज्यादा से ज्यादा साझा करें।
Ingredients To Increase Taste in Tea in Hindi
1. आप चाय में केसर का इस्तेमाल कर सकते हैं। चाय में केसर का इस्तेमाल करने से इसका टेस्ट और रंग बदल जाता है।
2. स्टार एनिस चाय में डालने से यह मुलेठी जैसा स्वाद देने लगती है। अगर आपके गले में खारिश है तो आप चाय में स्टार एनिस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. दालचीनी का भी इस्तेमाल आप चाय में कर सकते हैं। दालचीनी सर्दी के मौसम में फायदेमंद साबित होती है। लेकिन इसका इस्तेमाल ज्यादा नही करना चाहिए, ऐसा करने से खिचखिच की परेशानी शुरू हो जाती है।
4. हल्दी भी काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होती है। जिस तरह हल्दी वाला दूध फायदेमंद साबित होता है। इसी प्रकार हल्दी वाली चाय भी सर्दी में फायदेमंद साबित होती है।
5. लौंग का भी इस्तेमाल चाय में कर सकते हैं। सर्दी, जुखाम में यह एक दवा का काम करती है। चाय को कड़क बनाने में भी लौंग कारीगर साबित होती है।
6. पुदीना का भी इस्तेमाल चाय में कर सकते हैं। यदि आप बिना दूध की चाय बनाते हैं तो आप पुदीना का इस्तेमाल कर सकते हैं। पुदीना और निम्बू की चाय काफी ज्यादा टेस्टी होती है।
7. इलायची का इस्तेमाल चाय में करने से यह पीने में हर्बल चाय का काम करती है। लेकिन इलायची का इस्तेमाल भी ज्यादा नही करना चाहिए।
8. गुड़ का इस्तेमाल भी चाय में कर सकते हैं। चीनी वाली चाय के मुकाबले गुड़ वाली चाय ज्यादा फायदेमंद साबित होती है। इससे चाय में तंदूरी फ्लेवर आता है।
9. काली मिर्च का इस्तेमाल भी चाय में कर सकते हैं। गला खराब होने पर भी काली मिर्च का इस्तेमाल कर सकते हैं। बरसात के मौसम में भी काली मिर्च चाय फायदेमंद साबित होती है।
10. काला नमक की चाय भी गला ठीक करने में भी फायदेमंद साबित होती है। आप इस्तेमाल करके देखिए। काफी ज्यादा फायदा होता है।