Home अजब गजब India First Divorce Party in Bhopal | भोपाल में होगी भारत की...

India First Divorce Party in Bhopal | भोपाल में होगी भारत की पहली डिर्वोस पार्टी,शामिल होंगे 200 मेहमान!

नमस्कार दोस्तों, भोपाल से एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है, अक्सर आपने सोशल मीडिया पर यहां अपने आसपास तलाक की खबरें सुनी होगी। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर तलाक की जो खबर वायरल हो रही है उसने सभी को हैरान करके रख दिया है। अभी तक आपने . मैरिज पार्टी, एनिवर्सरी पार्टी के बारे में सुना और देखा होगा। लेकिन क्या आपने कभी डिवोर्स पार्टी (Divorce Party) के बारे में सोचा है? जब कभी डिवोर्स होता है तो काफी दुख पहुंचता है, लेकिन इसके विपरीत भोपाल से एक ऐसा मामला सामने आया है कि तलाक लेने पर पार्टी का आयोजन किया गया है, जाहिर है की आपको इस खबर पर विश्वास नहीं हो रहा होगा लेकिन यह खबर सच है तो चलिए विस्तार में पढ़ते है।

Modiji Ki Beti Trailer Review in Hindi | मोदीजी की बेटी हुई किडनैप, आतंकियों ने फिरौती में मांगा कश्मीर

India First Divorce Party in Bhopal News in Hindi, Bhopal Divorce Party Details in Hindi, Divorce Ceremony News, भोपाल में होगी भारत की पहली डिर्वोस पार्टी,शामिल होंगे 200 मेहमान!

India First Divorce Party in Bhopal

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब एक कपल शादीशुदा जिंदगी में एक दूसरे से खुश नहीं होता तो वो कानूनी सहायता से एक दूसरे से तलाक ले लेते हैं। बता दे की कानूनी रूप से तलाक लेने के बाद कुछ लोगों ने 18 सितंबर को सुबह 11 बजे रायसेन रोड के फ्लोरा फार्म एंड रिसोर्ट में ‘विवाह विच्छेद समारोह’ (Divorce Party ) का आयोजन रखा है। हैरान करने वाली बात यह की इस डिवोर्स पार्टी को काफी शानदार रखा गया है।

भोपाल में होगी भारत की पहली डिर्वोस पार्टी,शामिल होंगे 200 मेहमान!

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारत में यह पहली बार हो रहा है कि जब डिवोर्स पार्टी की जा रही है, अभी जो जानकारी सामने आई उसके मुताबिक इस डिवोर्स पार्टी का आयोजन ‘भाई वेलफेयर सोसायटी भोपाल’ के द्वारा हो रहा है। इस डिवोर्स पार्टी को करने के पीछे उद्देश्य यह है कि लोगों को उनकी पुरानी जिंदगी से बाहर निकालकर नई जिंदगी में आगे बढ़ाना।

इसे बिच सोशल मीडिया पर भारत की पहली डिवोर्स पार्टी का इनविटेशन कार्ड तेजी से वायरल हो रहा है, सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक कोर्ट में यह मामला  5 से 10 साल  से चल रहा था, लंबे समय बाद तलाक मिलने की खुशी में खुशी मनाने के लिए लोगों को बुलाया गया है। शादी की तरह तलाक उत्सव में अलग-अलग रस्में की जाएगी, इस आयोजन में 7 कदम 7 वजन भी दिलाए जाएंगे। इस डिवोर्स पार्टी में 200 लोग शामिल होने वाले हैं। आप इस डिवोर्स पार्टी को किस नजर से देखते हैं? कमेंट करके जरूर बताएं। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Indian Student Shot Dead In Canada News in Hindi | कनाडा में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, जाने पूरा मामला!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here