Home अजब गजब Son Mobile Game Addiction Mother Lost 36 lakh: हैदराबाद में 16...

Son Mobile Game Addiction Mother Lost 36 lakh: हैदराबाद में 16 साल के लड़के ने गेम में उड़ाए माँ के 36 लाख रुपए, कौन सी गेम खेला करता था ?

नमस्कार दोस्तों, हैदराबाद से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। मोबाइल गेम के कारण कहीं परिवारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है, जिसके कारण कई परिवार तबा भी हो चुके हैं। ऐसे ही कुछ मामला हैदराबाद से सामने आया है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 16 वर्ष के लड़के ने मोबाइल गेम के चक्कर मेंमें अपनी मां के 36 लाख रुपए लुटा डाले। यह बच्चा हैदराबाद के अंबरपेट इलाके में रहता है। बताया जा रहा है की यह बच्चा मोबाइल गेम खेला करता था। गेम को कंटिन्यू करने के लिए कुछ पैसे चुकाने पड़ते थे, यही करते करते बच्चे ने अपनी मां की जीवन भर की कमाई गेम में उड़ा दी।

इसे भी पढ़े: Khelo India Youth Games 2023 | आर माधवन के बेटे वेदांत ने जीते 7 मेडल्स, गर्व से सीना हुआ चौड़ा!

Breaking News Hyderabad Son Mobile Game Addiction Mother Lost 36 lakh | हैदराबाद में 16 साल के लड़के ने गेम में उड़ाए माँ के 36 लाख रुपए, कौन सी गेम खेला करता था ?

hyderabad son mobile game addiction mother lost 36 lakh

शुरुआती जांच में सामने आया है कि 16 वर्षीय बच्चे ने पहले अपने दादा के स्मार्टफोन में फ्री फायर गेमिंग ऐप डाउनलोड किया।वैसे तो यह फ्री गेम है, लेकिन जब लड़का गेम में आगे बढ़ा तो कुछ पैसे खर्च करने लगा। बच्चे ने गेम खेलने के लिए पहली 1500 रुपए खर्च गई है, उसके बाद बच्चे ने ₹10,000 खर्च किए, और फिर बच्चा एक के बाद एक चीज गेम में खरीदा चला गया और इसी तरह 36 लाख रुपए गेम डूबा दिए। अपने इस एडिक्शन के चलते वह बिना घरवालों को बताए इस पर और भी ज्यादा पैसे खर्च करने लगा था।

इसे भी पढ़े: 10th Student Hanged After Losing 3 Thousand In The Game News in Hindi | गेम में 3 हजार हारने के बाद 10वीं के छात्र ने लगाई फांसी!

मामले का खुलासा कैसे हुआ?

तो आपकी जानकारी के बाद दे की मामले का खुलासा तब हुआ जब माँ को पैसों की जरूरत हुई तो वह बैंक पहुंचीं। बैंक में जाकर उन्हें पता चला कि उनके अकाउंट में पैसे नहीं बचे हैं, यह जानकर मां के पैरों तले जमीन खिसक गई। बैंक अधिकारियों ने बताया कि उनके अकाउंट से करीब 27 लाख रुपए की अमाउंट खर्च किया गया है। साथ ही किसी अन्य बैंक अकाउंट से भी पेमेंट किया गया है।  अधिक जांच के बाद पता चला है कि महिला के बच्चे ने एचडीएफसी बैंक से भी 9 लाख रुपए खर्च किए हैं। इस तरह कुल खर्च की गई अमाउंट 36 लाख हो गई।

महिला के पास इतना पैसा कहां से आया?

यह पता चलती है महिला ने साइबर क्राइम पुलिस थाने में केस दर्ज कराया। लड़के के पिता पुलिस में थे, जिनकी मृत्यु हो चुकी है। बच्चा 11वीं कक्षा में पढ़ता है, महिला ने पुलिस को बताया है कि वह पैसा उनके पति की मेहनत की कमाई थी। साथ ही पति के मरने के बाद आर्थिक सहायता से मिले पैसे भी उसी में शामिल थे। महिलाएं इस घटना के बाद काफी दुःखी है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here