Healthy Recipes for kids in Hindi: अगर आप भी चाहते है की आपका बच्चा भी क्लास में टॉप करे तो आप एक दम सही जगह पर आये है। आज हम आपको बच्चो को पसंद आने वाली कुछ ऐसी रेसिपी के बारे में बताने वाले है जोकि आपके बच्चो को काफी ज्यादा पसंद आएगी और यह हेल्थ के मामले में भी काफी ज्यादा अच्छी है। आप भी इन रेसिपी को घर पे ट्राई कर सकते है ताकि आपके बच्चे भी क्लास में टॉप करे और उनका मूड भी हमेशा फ्रेश रहे । तो चलिए बिना टाइम वैस्ट किये आज की जानकारी आप सभी के साथ में शेयर करते है। सभी मम्मी से गुजारिश है की इसे जरूर देखे ।
World Food Safety Day Quotes in Hindi विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस कोट्स 2023
Healthy Recipes for kids
1. हमारी लिस्ट में पहला नाम आता है डोरा केक का। आप सभी ने इसके बारे में सुना होगा। आपको बता दे की इस केक को घर में बनाना बड़ा आसान है और आप भी इस एग्जाम में बच्चो के लिए इसे बना सकते है।
2. हमारी लिस्ट में अगला नाम है पनीर लॉलीपॉप का। यह एक दम नयी रेसिपी है और इस एग्जाम में आपके बच्चो को हेल्दी रखने में मदद कर सकती है। आप भी इसे एक बार ट्राई करे।
3. अगर आप भी एग्जाम के टाइम में अपने बच्चो के चेहरे पर स्माइल लाना चाहते है तो आज ही घर पे स्माइलिय पोटैटो ट्राई करे। यह आपके बच्चो के चेहरे पर स्माइल ला सकते है।
4. आज के ज़माने में बच्चो को सैंडविच काफी ज्यादा पसंद आते है। फिर चाहे वे चीज़ सैंडविच हो या फिर वेज सैंडविच। बच्चो को हर प्रकार का सैंडविच पसंद आता है।
5. हमारी अगली रेसिपी है फ्रेंच फ़्रिज। ये एक रेसिपी जिसका नाम सुनकर एग्जाम की टेंशन दूर हो जाती है। आप चाहे तो इसे टमाटो सॉस के साथ भी खा सकते है।
6. अगर आप अपने बच्चो को स्वाद के साथ ताकत भी देना चाहते है तो फ्रूट सलाद अच्छा ऑप्शन है। इसमें आप केल, सेब के साथ साथ ड्राई फ्रूट भी दाल सकते है। इसके अलावा आप ऊपर से चाट मसाला भी डाल सकते है।
7. दूध पीना सभी बच्चो को पसंद नहीं होता है। लेकिन एग्जाम में दूध पीना जरुरी होता है क्योकि शरीर में पोषण जाना जरुरी है। ऐसे में आप बच्चो के लिए चॉकलेट कॉकटेल बना सकते है।
8. हमारी आखरी रेसिपी है मैग्गी पकोड़। मैग्गी पकोड़ा खाने से एग्जाम की टेंशन छू मंतर हो सकती है।
हाइट (कद) कैसे बढ़ाये | How To Increase Height Tips in Hindi
आशा करते है की आप भी इससे जरूर ट्राई करेंगे। आप चाहे तो इसे शेयर भी कर सकते है और कमेंट में जय हिन्द लिख कर भेज सकते है। इसके अलावा आप इसे हमारे ऑफिसियल फेसबुक पेज पर जाकर भी देख सकते है।