Gas Cylinder Booking Number How to book HP Gas Cylinder with WhatsApp: दोस्तों अगर आपके घर में भी गैस सिलिंडर ख़तम होने वाला है तो आप एक दम सही जगह पर आये है। आज हम आपको गैस सिलिंडर बुक करने का एक आसान तरीका बताने वाले है जिसकी मदद से आप आसानी गैस सिलिंडर बुक करा सकते है। गैस सिलिंडर बुक करवाने के लिए हम पहले फ़ोन पर कॉल किया करते थे लेकिन अब आप व्हाट्सप्प की मदद से आसानी से गैस सिलिंडर बुक करवा सकते है। यह तरीका क्या है इसको जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये।आपको बता दे की यह खबर सिर्फ HP गैस बुक करवाने वालो के लिए है। अब आप ये भी जानना चाहते होंगे की गैस बुक करवाने के लिए व्हाट्सप्प नंबर क्या है और इसका पूरा प्रोसेस क्या है। इसका पूरा प्रोसेस नीचे बताया गया है।
Flipkart Flight Booking: फ्लिपकार्ट की मद्द्त से कर सकते फ्लाइट बुकिंग, मुफ्त में सफर करने का मौका
HP Gas WhatsApp Booking Number
1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में एक नंबर सेव करना पड़ेगा और यह नंबर है 9222201122.
2. मोबाइल में नंबर सेव करने के बाद व्हाट्सप्प आपने करे और जो नंबर सेव किया है उसके चाट बॉक्स को ओपन करे।
3. आपको हम बताना चाहते है की हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड ने कुछ व्हाट्सप्प कीवर्ड्स की जानकारी भी ट्विटर से शेयर करी थी। जैसे की आपको गैस बुक करानी है तो इसका कीवर्ड है बुक। एलपीजी कोटा जानने के लिए कोत। एलपीजी आईडी जानने के लिए lpgid. एलपीजी सब्सिडी जानने के लिए सब्सिडी और कौन कौन से ऑप्शन उपलब्ध है इसको जानने के लिए हेल्प।
WhatsApp से कर सकेंगे Online Gas Booking, 7 करोड़ ग्राहकों पहुंचेगा लाभ
अपने जरुरत के हिसाब से कीवर्ड का इस्तेमाल करे। बुकिंग करने के लिए आपको अंग्रेजी में बुक लिखकर भेजना होगा। यह सभी मैसेज आपको गैस एजेंसी में दिए हुए रजिस्टर नंबर से भेजना है वरना बुकिंग नहीं हो पाएगी। अगर आप दूसरे नंबर से बुक करना चाहेंगे तो आपके पास एक मैसेज आए जायेगा की यह नंबर HPCL के पास रजिस्टर नहीं है।