नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं अंतरिक्ष में इंसान का पहला बच्चा कब पैदा होगा? (First Human Baby in Space) के बारे में, जैसा की आप सभी को मालूम है की कुछ दशकों बाद इंसानों के लिए धरती अनुकूल नहीं रहेगी और हम और आप इस पृथ्वी पर नहीं रह पाएंगे, समय के साथ साथ आबादी (पापुलेशन) में भी वृद्धि हो रही है, एक समय आता है ना जब इंसानों के लिए रहने के लिए जगह नहीं बचेगी, अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा की फिर पृथ्वी पर रहने वाले लोग कहा जायेंगे ? इसका जवाब है अंतरिक्ष में और तब इंसानो का घर चंद्रमा होगा, या फिर स्पेस स्टेशन या फिर मंगल ग्रह। इसी के साथ यह सवाल भी खड़ा होता है की अंतरिक्ष में इंसान का पहला बच्चा कब पैदा होगा? इसका खुलासा वैज्ञानिकों ने कर दिया है, और इसी के बारे में हम आपको बताने वाले है।
What is the Thing in Life that Should Never Be Done | यह चीज जीवन में कभी नहीं करनी चाहिए !
First Human Baby in Space In Hindi
एक रिपोर्ट के मुताबिक यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना के शोधकर्ता क्रिस इंपी ने अपनी रिपोर्ट में बताया की करीब 30 साल बाद इंसान अंतरिक्ष में रहने के लिए सक्षम हो जाएंगे, लेकिन उस समय वह सिर्फ अंतरिक्ष में रिसर्च या काम ही नहीं करेंगे, बल्कि धरती के आम लोगों की तरह जीवन भी व्यक्त करेंगे।
क्रिस इंपी के मुताबिक, 2051 तक यहां उसके आसपास अंतरिक्ष में पहला इंसानी बच्चा पैदा हो सकेगा। अमेरिका और चीन जैसे देश ही नहीं बल्कि कई अन्य देश इस पर काम भी कर रहे है, चीन की बात करे तो उन्होंने कुछ समय पहले ही रोवर और प्रोब चांद और मंगल पर उतरे हैं, और आये दिन ऐसी खबरे सामने आती रहती है, की वह चाँद पर बेस बनाने पर भी काम कर रहे है।
बुर्ज खलीफा का इतिहास और तथ्य | Burj Khalifa History & Facts in Hindi
अंतरिक्ष में इंसानों को बसाने के लिए कौन सी कंपनी में काम कर रही हैं ?
अंतरिक्ष मिशन को लेकर अभी फिलहाल एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स, नासा एक साथ मिलकर काम कर रहे है, आपकी जानकारी के लिए बता दे की अर्टेमिस प्रोग्राम के तहत स्पेसएक्स के पास एस्ट्रोनॉट्स को चांद और मंगल पर ले जाने का प्रोजेक्ट है। एलन मस्क ही नहीं बल्कि विश्व की सबसे बड़ी इकॉमर्स पोर्टल अमेजॉन के सीईओ जेफ बेजोस की कंपनी भी स्पेस मिशन को लेकर काम कर रही है। अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि कौन सा देश, और कौन से देश की कंपनी सबसे पहले इंसानों को अंतरिक्ष में बसा पाती है ? इसका जवाब तो हमे आने वाले दिनों में ही पता चल पायेगा। लेकिन इसी तरह की जानकारी जाने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Apple का लोगो थोड़ा कटा हुआ क्यों है – Why Apple’s logo is a little cut-off in Hindi