नमस्कार दोस्तों, Don’t Waste Food आज इसी विषय पर हम बात करने वाले हैं। हमारे विश्व में काफी सारे लोग ऐसे हैं जो खाना नहीं खाते हैं और बेकार में कूड़े में फेक देते हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आपको एक बार हमारी जानकारी जरूर देखनी चाहिए। अगर आपको अच्छे खाने की जगह नॉर्मल खाना भी मिल रहा है तो आप अपने आप को किस्मत वाला समझे।
इसे भी पढ़े – मोमोज़ प्रेमियों के लिए शायरी | Momos lovers Shayari Status Quotes and Captions in Hindi for Foodies
Don’t Waste Food: जो लोग खाना नहीं खाते और फेंकते हैं, जरूर पढ़े !
क्योंकि हमारी दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो कि ऐसी ऐसी चीजें खाकर अपना पेट भरते हैं इसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं। जैसे कि मडगास्कर के लोग वाइट क्ले यानी कि सफेद मिट्टी खाकर अपना पेट भरते हैं। वही दूसरी तरफ साउथ सदन के लोग जंगली खास खाकर अपना पेट भरते हैं।
मिट्टी में नमक मिलाकर उसका बिस्किट बनाकर खा रहे हैं
कुछ लोगो के पास खाने के लिए कुछ है ही नही और व लोग मिट्टी में नमक मिलाकर उसका बिस्किट बनाकर खा रहे हैं। फिलीपींस में जो मीट फेक दिया जाता है उसे दोबारा से कूड़े से निकालकर इक्कट्ठा करके और पकाकर गरीबो में बांटा जाता है। इसीलिए बोला जाता है कि खाना फेकने से पहले 100 बार सोचे।
इसे भी पढ़े – Health Care Tips in Hindi | तला हुआ खाने (Oily Food) के बाद करें ये काम, नहीं होगा सेहत को नुकसान
दुनिया मे 8.9 फीसदी आबादी भूखे पेट सोती है
एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि आज भी हमारी दुनिया मे 8.9 फीसदी आबादी भूखे पेट सोती है। ये भी बताया जा रहा है कि 2030 तक भूखे पेट सोने वालों का आंकड़ा 84 करोड़ होने वाला है। एक और रोचक तथ्य आपको बताना चाहते हैं कि अमेरिका में हर साल प्रति व्यक्ति 59 किलो खाना बर्बाद होता है।
कितना टन खाना बर्बाद होता है ?
एक साल में खाने बर्बादी का आंकड़ा 19,359,951 टन है। चीन में प्रति व्यक्ति खाने की बर्बादी 64 किलो होती है। दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाले देश मे हर साल 91,646,213 टन खाना बर्बाद होता है। इसीलिए बोला जाता है कि हमेशा अपने जीवन मे हमेशा dont waste food और don’t waste food and water बात को फॉलो करना चाहिए।
इसे भी पढ़े – World Food Safety Day Quotes in Hindi | विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस कोट्स 2023
अगर आपको भी खाना बर्बाद करने की आदत है तो इसको छुड़ाने के लिए हमेशा खाना खाने के पहले हाथ जोड़ कर खाया करे। क्योंकि जिस चीज का आप सम्मान करते हैं उसे आप कभी बर्बाद नही होने देते हैं।
इसे भी पढ़े – Healthy Food for kids Indian Recipes In Hindi: Exam के समय में अपने बच्चो को खिलाए यह हेअल्थी फ़ूड