Home अजब गजब Best Freelance Websites 2021 – इन फ्रीलांस वेबसाइट पर काम कर के...

Best Freelance Websites 2021 – इन फ्रीलांस वेबसाइट पर काम कर के कमाए Online पैसा !

हेलो दोस्तों नमस्कार, अरे बात करने वाले हैं “Best Freelance Websites” के बारे में, साल 2020 में ज्यादातर लोगों को घर पर रहकर ही काम करना पड़ा है। जिसके चलते ऑनलाइन काम करने का ट्रेंड काफी अधिक बढ़ चुका है। अगर आप भी घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए इंटरनेट की कुछ चुनिंदा “Freelance Websites” लेकर आये है। इन वेबसाइट पर काम कर कर आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं, इन फ्रीलांसर वेबसाइट पर खुद को या आप अपनी कंपनी को रजिस्टर करके काम शुरू कर सकते हैं। तो चलिए बिना किसी तरीके शुरू करते हो जानते हैं उन टॉप फ्रीलांसर वेबसाइट के बारे में।

Earnkaro App Full Information in Hindi: EarnKaro से घर बैठे पैसे कैसे कमाए

Best Freelance Websites 2021 Review in Hindi - Earn Money Online by Working on these Freelance Websites! | बेस्ट फ्रीलांस वेबसाइट जिसपर आप खुद को रजिस्टर करके पैसा कमा सकते हैं।
Best Freelance Websites

फ्रीलांसर वेबसाइट पर आप काम करके हजारों लाखों रुपए घर बैठे बैठे कमा सकते हैं, भारत में काफी लोग फ्री लैंसिंग करके ऑनलाइन पैसा कमाते हैं, लेकिन इस प्रकार के लोगों की संख्या भारत में बहुत कम है। आपको बता दें की फ्रीलांस वेबसाइट पर काम करके अच्छी खासी कमाई की जा सकती है, लेकिन अधिकतर लोगों को इस फील्ड के बारे में बिल्कुल जानकारी ना होने के कारण और ना ही वेबसाइट के बारे में जानकारी ना होने के कारण वह कभी Freelance वेबसाइट पर काम नहीं कर पाते। लेकिन इस आर्टिकल में आपको इंटरनेट की कुछ चुनिंदा बेहतरीन वेबसाइट के बारे में बताने वाले है, जिन पर आप अकाउंट बनाकर काम शुरू कर सकते है।

Ysense.com Review in Hindi: Ysense क्या है और Ysense से पैसे कैसे कामये

Upwork अपवर्क

Upwork वेबसाइट पर 20 लाख से अधिक लोगों ऐसे मौजूद हैं, जो अपना काम दुसरो से करवाते है। यानि फ्रीलांसर से करवाते है। नीचे इस वेबसाइट का लिंक दिया गया, जिसे आप कॉपी करके आपके ब्राउज़र में पर सर्च कर सकते हैं इसके बाद आपको वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना है। Upwork वेबसाइट की सहायता से आप अच्छी खासी ऑनलाइन इनकम का करते हैं। इस वेबसाइट पर आप हमें जरूरत अनुसार अपने काम का चयन कर सकते हैं।

Website Link – https://www.upwork.com/

Freelancer फ्रीलांसर

अगर आप भी इस बिल में इंटरेस्ट रखते हैं, आपने भी इस वेबसाइट नाम जरूर सुना होगा। इस वेबसाइट पर आप अपनी रुचि अनुसार अपने काम का चयन कर सकते हैं और ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। यहा प्रोजेक्ट के लिए बहुत सारे फ्रीलांसर अप्लाई करते है और अपने काम को दिखाते है जिसका काम सबसे अच्छा होता है उसे काम मिल जाता है। इस वेबसाइट पर आप अकाउंट बनाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

Website Link – https://www.freelancer.com/

Freelancercircle फ्रीलान्ससर्किल

इस वेबसाइट पर भी आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके, एक ही दिन में काम शुरू कर सकते हैं और पैसा बना सकते है। Freelancercircle वेबसाइट की खासियत यह है कि इस पर आपको छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा काम करने को मिल जाता है, यही कारण है कि यहां पर आपको अच्छा खासा काम आपकी योग्यता अनुसार मिल जाता है। जैसे Data Entry Jobs, Marketing & Sales, Art & Design, Website & IT, Writing Jobs, Sourcing & Manufacturing इत्यादि।

Website Link – http://ww7.freelancercircle.com/

Worknhire वर्कनहायर

इस वेबसाइट पर आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके फ्रीलान्स के तौर पर काम कर सकते है। इस वेबसाइट पर आपको कई अलग-अलग प्रकार के प्रोजेक्ट आपको करने को मिलते हैं, जिसे आप अपनी योग्यता अनुसार सिलेक्ट कर सकते हैं। कॉपी पेस्ट और ट्रांसलेशन जैसे काम के लिए भी आपको यह वेबसाइट अच्छा पैसा देती है। इसके अलावा आपको Data Entry, Customer Service & Support, Content Writers, Social Media Optimization (SMO), Internet Marketing (SEO) और भी कई तरह के काम कर के पैसा कमा सकते है। नीचे वेबसाइट का लिंक दिया गया!

Website Link – https://worknhire.com/

99designs नाइंटीनाइन डिजाईन

इस वेबसाइट के नाम से आपको अंदाजा लग गया होगा कि यह वेबसाइट क्या काम करती है, अगर आपको नहीं समझ आया तो आपको बता दें की इस वेबसाइट पर आपका डिजाईनस से सम्बंधित काम मिलते है। और आपको डिजाइनिंग यार फोटो एडिटिंग आती है, तो आप इस वेबसाइट पर काम करके अच्छी ऑनलाइन इनकम कर सकते हैं।

Website Link – https://99designs.com/

Peopleperhour पीपलपरऑवर

Peopleperhour वेबसाइट पर आप ऑनलाइन काम करके अच्छी कमाई कर सकते हैं, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वेबसाइट पर आपको घंटों के हिसाब से पैसा दिया जाता है। इस वेबसाइट के साथ रजिस्टर होकर आप फ्रीलांस काम शुरू कर सकते है। अगर आप घंटों के सबसे काम से करना चाहते हैं तो आपके लिए यह वेबसाइट काफी अच्छी साबित होने वाली है।

Website Link – https://www.peopleperhour.com/

Youth4work यूथफॉरवर्क

यह वेबसाइट अन्य फ्रीलांसर वेबसाइट से अलग है, इस वेबसाइट पर आपको रजिस्टर होने के लिए एक छोटा सा टेस्ट देना होता है, जिस बात की ओर इशारा करता है कि इस वेबसाइट पर केवल सही लोग काम कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर अन्य वेबसाइट के मुकाबले ज्यादा पैसा दिया जाता है।

Website Link – https://www.youth4work.com/

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल में दी गई सभी “Best Freelance Websites” आपको जरूर पसंद आई होगी, अगर आप अपने दोस्तों और परिवार वालों को ऑनलाइन पैसा कमाना सिखाना चाहते हैं तो आप यहां आर्टिकल अपने दोस्तों और परिजनों के साथ ऑनलाइन शेयर कर सकते हैं, और उन्हें भी ऑनलाइन पैसा कमाने का एक जरिया मोहिया करा सकते हैं।

Ysense.com Review in Hindi: Ysense क्या है और Ysense से पैसे कैसे कामये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here