Home अजब गजब मध्य प्रदेश के जबलपुर में 2.5 लाख रुपये किलो आम, सुरक्षा के...

मध्य प्रदेश के जबलपुर में 2.5 लाख रुपये किलो आम, सुरक्षा के लिए बगीचे के मालिक ने लगाए 3 गार्ड, 9 कुत्ते ?

नमस्कार दोस्तों, आज हम एक ऐसी अजीबोगरीब खबर के बारे में बात करने वाले है, जिसे पढ़ने के बाद हैरान हो जाएंगे। जी हां दोस्तों आपको बता दे की मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक आम के बगीचे की सुरक्षा के लिए बगीचे के मालिक ने 3 गार्ड और 9 कुत्ते सुरक्षा के लिए लागए है। बताया जा रहा है कि बगीचों में लगे आम काफी महंगे है यानि लाखों रुपए के हैं, और यह खास प्रकार काम केवल जापान देश में पाया जाता है। जबलपुर के बगीचे में लगे आमा की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2 लाख 70 हजार रुपये बताई जा रही है, तो चलिए इन आमो के बारे में और अधिक जानकारी जानते है।

Which Vegetables & Fruits Should Be Consumed in Summer in Hindi & बढ़ती गर्मी में डाइट में इन 5 चीज़ों को शामिल !

2.5 lakh kg mangoes in Jabalpur, Madhya Pradesh, the owner of the garden installed 3 guards, 9 dogs for security? | Most Expensive Breeds Japanese Mangoes 2 lakh 70 Thousand, Rupees kilogram International Market

1 किलो आम की कीमत 2 लाख 70 हजार रुपये है, जाने सब कुछ !

मध्य प्रदेश के जबलपुर राज्य में आबो हवा में पैदा यह कीमती आम की कीमत हजारों में नहीं बल्कि लाखों रुपए में है, इसलिए इनकी नियमों को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया। बगीचे के मालिक ने इन जैपनीज आमो की सुरक्षा के लिए 3 गार्ड और 9 कुत्ते सुरक्षा के लिए लागए है, जो बगीचे में 24 घंटे तैनात रहेत है।

इन खास आम का नाम क्या है ?

आम बगीचा के मालिक संकल्प ने बताया कि इस जापानी आम का नाम “टाइयो नो टमैंगो” है, इसे एग ऑफ सन यानी सूर्य का अंडा भी कहा जाता हैं। संकल्प बताते है की पिछले वर्ष यह आम काफी चर्चाओं में आये थे, जिसके चलते उनके बाग़ में से काफी आम चोरी भी हो गए थे, और वह अपने आमो की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित है, इसलिए उन्होंने आमों की रक्षा के लिए यह कदम उठाया है।

2.5 lakh kg mangoes in Jabalpur, Madhya Pradesh, the owner of the garden installed 3 guards, 9 dogs for security? | Most Expensive Breeds Japanese Mangoes 2 lakh 70 Thousand, Rupees kilogram International Market

इन आम की खुबिता क्या है ?

जब यह आम अच्छी तरह से पक जाते हैं तो इनका रंग हल्का लाल और पीला हो जाता है, और एक आम का वजन तकरीबन 900 ग्राम तक हो जाता है। इस खास आम में रेशे नहीं पाए जाते और खाने में भी है बहुत मीठा होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की आम की यह प्रजाति जापान में संरक्षित वातावरण में उगाई जाती है, लेकिन संकल्प सिंह परिहार ने अपनी बंजर पड़ी जमीन पर इसे खुले वातावरण में ही उगाया है। तो की बेहद ख़ास बात है, इसी तरह की रोचक जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here