राज्यसभा उपसभापति चुनाव: एनडीए कैंडिडेट हरिवंश नारायण 125 वोटों के साथ जीते: राज्यसभा के डिप्टी स्पीकर के पद के लिए चुनाव में एनडीए के कैंडिडेट हरिवंश नारायण ने जीत दर्ज कर ली है| बता दें की एनडीए के उम्मीदवार हरिवंश नारायण का सामना कांग्रेस पार्टी के बीके हरिप्रसाद के बीच था, जिन्हे नारायण ने हरा दिया है| लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए के लिए यह जीत काफी मायने रखती है|
राज्यसभा उपसभापति चुनाव
उच्च सदन यानि की राज्यसभा में केंद्र में बैठी ब्ज्प पार्टी के आप पर्याप्त बहुमत नहीं होने के बाद ही उपसभापति के पद के चुनाव में जीत दर्ज करना अपने आप में बड़ी बात है| बीजेपी पार्टी के एक नेता ने सुबह ही अंदेशा जताया था की एनडीए कैंडिडेट हरिवंश नारायण को 129 वोट मिल सकते है| वही सूत्रों से जानकारी मिली थी की बीके हरिप्रसाद के पास 121 सदस्यों का समर्थन है| आपको बता दें की राज्यसभा में कुल 244 सदस्य है और उपसभापति के पद के चुनाव को जीतने के लिए 123 वोटों की आवश्यकता होती है|
I congratulate Harivansh ji on behalf of the whole house. He has been blessed with the talent of writing. He was also a favourite of former PM Chandra Shekhar ji: PM Modi #RajyaSabhaDeputyChairman pic.twitter.com/jmySo2x6fI
— ANI (@ANI) August 9, 2018
NDA Candidate Harivansh Narayan Singh elected as Rajya Sabha Deputy Chairman pic.twitter.com/1WdcGsH2Kh
— ANI (@ANI) August 9, 2018
– एनडीए उम्मीदवार हरिवंश नारायण की उपसभापति के चुनाव में जीत के बाद पीएम मोदी और सदन में विपक्ष के नेता गुलाब नबी आजाद ने उन्हें बधाई दी| गुलाब नबी ने कहा की सदन का उपसभापति की एक पार्टी का नहीं होता, हरिवंश सिंह की पत्रकारिता का अनुभव का लाभ अब सदन को मिलेगा| वही पीएम मोदी ने कहा की- सदन अब हरी के भरोसे है| सदन हरी-हरी हो गया है|
सत्तापक्ष भाजपा के उच्च सदन में केवल 73 सदस्य ही है| बीजेडी के नवीन पटनायक ने कहा था की उनकी पार्टी के 9 सदस्य एनडीए कैंडिडेट को इस अपना समर्थन देंगे|
न्यूज़ एजेंसी एनएनआई से बात करते हुए एनडीए उम्मीदवार हरिवंश नारायण ने इस चुनाव में अपनी जीत तय बताई थी| इस बातचीत के दौरान इस चुनाव के परिणामों की लेकर आश्वस्त थे|