कारवां बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: सातवें दिन की कमाई: इस हफ्ते रिलीज़ हुए इरफ़ान खान स्टारर फिल्म कारवां को शुक्रवार को ही रिलीज़ हुई फिल्म मुल्क और फन्ने खान से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी| लेकिन फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर बड़ा उलटफेर करते हुए दोनों ही फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है| बता दें की फिल्म कारवां से आकर्ष खुराना डायरेक्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत कर रहे है| इस फिल्म में इरफ़ान के अलावा दलकीर सलमान, मिथिला पालकर मुख्य भूमिका में है|
कारवां बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म कारवां की पहले दिन की कमाई कुछ ज्यादा खास ही रही| ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 1 करोड़ 60 लाख की कमाई के साथ ओपनिंग डे काफी धीमी रही| हालांकि फिल्म ने धीमी शुरुआत के बाद वीकेंड पर शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई| फिल्म ने दूसरे दिन शनिवार को 2 करोड़ 80 लाख कमाएं तो वही तीसरे दिन रविवार को 3 करोड़ 70 की कमाई के साथ अब भारत में फिल्म ने 8 करोड़ 10 लाख का बिज़नेस कर लिया है| आने वाले दिन में फिल्म की कमाई बढ़ने के आसार है|
कारवां पहले दिन की कमाई: 1.60 करोड़ रूपये
कारवां दूसरे दिन की कमाई: 2.80 करोड़ रूपये
कारवां तीसरे दिन की कमाई: 3.70 करोड़ रूपये
कारवां चौथे दिन की कमाई:
कारवां पांचवे दिन की कमाई:
कारवां छठे दिन की कमाई:
कारवां सातवें दिन की कमाई:
कारवां टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: 8.10 (भारत में बिज़नेस)
कारवां सातवें दिन की कमाई
फिल्म क्रिटिक्स से मिले अच्छे रिव्यु का असर फिल्म कारवां की कमाई पर अब दिखाई देता हुआ नजर आ रहा है| फिल्म की कमाई धीरे-धीरे बढ़ने लगी है| फिल्म की कहानी की बात के तो इसमें अविनाश (दलकीर सलमान) अपने पिता की मौत की सूचना मिलने के बाद अपने दोस्त शौकत (इरफ़ान) के साथ बेंगलुरु से कोच्चि वापिस आ जाता है| इसी दौरान उन्हें अपनी जिंदगी के बारे में सोचने का समय मिल जाता है| खो जाना कभी-कभी अपने आप को समझने का सबसे अच्छा तरीका साबित हो सकता है| इस फिल्म में बखूबी दिखाया गया है| कारवां की कहानी कुछ ऐसी ही है| कोई भी सफर वैसे कभी-भी ख़त्म नहीं होता जैसे आप सोचते है| अविनाश ट्रैजिडी के बीच भटकता हुआ धीरे-धीरे को खुद को समझने लगता है|
साउथ इंडिया की खूबसूरत जगहों पर हुई फिल्म की शूटिंग आप दिलम मोह लेंगी| फिल्म के तीनों किरदारों अविनाश, शौकत, तान्या को उनकी जिंदगी की परेशानी से रूबरू करवाती है| कारवां बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट आप ऊपर इस पोस्ट में पढ़ सकते है| हम इस पोस्ट को समय-समय पर अपडेट रहेंगे|