मुल्क बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: सातवें दिन की कमाई: अनुभव सिन्हा द्वारा डायरेक्ट फिल्म मुल्क 3 अगस्त शुक्रवार यानि की आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हो गई| मुल्क बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Mulk Box Office Collection) रिपोर्ट आप नीचे इस आर्टिकल में देख सकते है| मुल्क मूवी एक ऐसे मुस्लिम फैमिली की कहानी है जिसके परिवर का एक सदस्य आतंकवादी बन जाता है और जिसकी वजह से पूरे परिवार को दोषी ठहराया जाता है| इसके बाद अदालत में परिवार को बेकसूर साबित करनेमे लड़ाई शुरू होती है| मुल्क की पहले दिन की कमाई कितनी होगी ये तो श्याम टी ही पता चल पाएगा हालांकि नीचे एक्सपेक्टेड एअर्निंग बताई गई है जिसे आप चेक कर सकते है|
मुल्क बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
यह मूवी बनारस की धरती पर आधारित है| इस मूवी में ऋषि कपूर ने एडवोकेट मुराद अली मोहम्मद रोल किया है| जबकि एक्ट्रेस तापसी पन्नू वकील आरती मोहम्मद का किरदार करती हुई नजर आएँगी| आरती मुराद अली यानि ऋषि कपूर की बहू का किरदार निभा रही है| मुराद अली का भतीजा शाहिद ही वह शख्स जो इलाहाबाद में हुए धमाके में दोषी पाया जाता है और एनकाउंटर में मारा जाता है|
मुल्क पहले दिन की कमाई: 1.60 करोड़ रूपये
मुल्के दूसरे दिन की कमाई: 2.80 करोड़ रूपये
मुल्क तीसरे दिन की कमाई: 3.70 करोड़ रूपये
मुल्क चौथे दिन की कमाई: 2 करोड़ रूपये (अनुमानित)
मुल्क पांचवे दिन की कमाई:
मुल्क छठे दिन की कमाई:
मुल्क सातवें दिन की कमाई:
मुल्क टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: 8.10 करोड़ रूपये (भारत में बिज़नेस )
मुल्क सातवें दिन की कमाई
ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जोहर ने बताया की फिल्म पहले दिन या ओपनिंग डे पर 2.5 करोड़ रूपये तक कमाई कर सकती है| फिल्म की कहानी बड़ी ही जबरदस्त है और एक्टिंग भी बड़ी लाजवाब है| अब देखना होगा की फिल्म दर्शकों को कितना खींच पाती है|
इस फ्राइडे को फिल्म मुल्क के साथ फन्ने खान भी रिलीज़ हो रही है| इस मूवी से मुल्क को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है| बता दें की फिल्म मुल्क 1500 से के करीब स्क्रीन पर रिलीज़ हुई है|