Home त्यौहार कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) 2023 शायरी, मैसेज, कोट्स, इमेज

कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) 2023 शायरी, मैसेज, कोट्स, इमेज

आज 26 जुलाई है आज ही के दिन 19 साल पहले भारत ने कारगिल पर विजय प्राप्त की थी| आज के दिन को भारतीय सेना और भारत के लोग कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाते है| साल 1999 को आज ही के दिन भारतीय सेना के जवानों ने कारगिल पर पाकिस्तानी सेना की कब्ज़ा करने की योजना को पूरी तरह से ख़त्म कर कारगिल पर विजय प्राप्त की थी| इस युद्ध में भारत ने अपने कई जवानों को हमेशा के लिए खो दिया| कारगिल दिवस के मौके पर आज देश भारत के शहीद जवानों को अपनी नम आँखों से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है| इस अवसर पर आपके लिए कारगिल विजय दिवस से जुड़ी कुछ शेरों-शायरी, मैसेज, कोट्स और इमेज आदि इस पोस्ट में शेयर कर रहे है इन्हे आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगा सकते है और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है| कारगिल विजय दिवस 2021 स्पीच, निबंध

कारगिल विजय दिवस 2018 शायरी, मैसेज, कोट्स, इमेज

कारगिल विजय दिवस 2023 मैसेज

कारगिल विजय दिवस के मौके पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए जवानों को राष्ट्रपति प्रधानमंत्री, और अन्य नेता और आम जनता सभी श्रद्धांजलि अर्पित कर जवानों को याद कर रहे है|

दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी
– लाल चन्द फ़लक

ऐ मातृभूमि तेरी जय हो, सदा विजय हो
प्रत्येक भक्त तेरा, सुख-शांति-कान्तिमय हो
– राम प्रसाद बिस्मिल

कारगिल विजय दिवस 2018 शायरी, मैसेज, कोट्स, इमेज

लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है
उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी
-फ़िराक़ गोरखपुरीवतन की ख़ाक ज़रा एड़ियाँ रगड़ने दे
मुझे यक़ीन है पानी यहीं से निकलेगा
– अज्ञातदिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी
-लाल चन्द फ़लक
कारगिल विजय दिवस 2018 शायरी, मैसेज, कोट्स, इमेज

कारगिल दिवस शायरी

कारगिल विजय दिवस 2023 के अवसर पर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर लिखा- हमारे हीरो जिन्होंने देश की भावी पीढ़ी के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी उनके लिए गर्व का एक आंसू तो बहाइए। हमारे जवानों ने 18 हजार फिट की ऊंचाई पर जंग लड़ी, उन्होंने बड़ी ही खतरनाक परिस्तिथि में जंग लड़ी और जीती भी, जब वे जंग लड़ रहे थे तब पूरा भारत उनके साथ एकजुट खड़ा था|

तीर खाने की हवस है तो जिगर पैदा कर
सरफ़रोशी की तमन्ना है तो सर पैदा कर
-अमीर मीनाई

कारगिल विजय दिवस 2018 शायरी, मैसेज, कोट्स, इमेज

जलाने वाले जलाते ही हैं चराग़ आख़िर
ये क्या कहा कि हवा तेज़ है ज़माने की
-जमील मज़हरी

जिंदगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज है
ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है

भारतीय क्रिकेट टीम के एक ओर पूर्व खिलाडी मोहम्मद कैफ ने ट्विटर पर लिखा- शहादत का सेहरा बाँधे, मृत्यु से विवाह रचाता , जन्मभूमि की रक्षा खातिर,

अपनी भेंट चढ़ाता हूँ मैं तेरा बेटा बनकर आया
इस दुनिया मे मां ,लेकिन भारत मां का बेटा बनकर, इस दुनिया से जाता हूँ

कारगिल विजय दिवस पर शहीदो को शत-शत नमन ।।

कारगिल विजय दिवस 2018 शायरी, मैसेज, कोट्स, इमेज

कारगिल विजय दिवस इमेज

कारगिल विजय दिवस 2018 शायरी, मैसेज, कोट्स, इमेज कारगिल विजय दिवस 2018 शायरी, मैसेज, कोट्स, इमेज कारगिल विजय दिवस 2018 शायरी, मैसेज, कोट्स, इमेज

कारगिल विजय दिवस 2018 शायरी, मैसेज, कोट्स, इमेज कारगिल विजय दिवस 2018 शायरी, मैसेज, कोट्स, इमेज

विजय दिवस 2023: Vijay Diwas Messages, SMS, Shayari, Quotes, Images

साल 1999 में सर्दियों के मौसम में पाकिस्तान की सेना ने आतंकियों के वेश में कारगिल पर कब्ज़ा किया और जब मई के महीने में बर्फ पिघलनी शुरू हुई तो इसकी जानकारी भारतीय सेना को मिली| इसके बाद इंडियन आर्मी ने ऑपरेशन विजय चलाया और ऐसी ऑपरेशन के चलते सेना ने पाकिस्तान के अवैध कब्जे को उखाड़ फेंका और भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूर्ण किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here