मशहूर एक्ट्रेस रीता भादुड़ी का 62 साल की उम्र में निधन, आज दोपहर में होगा अंतिम संस्कार: टीवी सीरियल और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रीता भादुड़ी का आज सुबह 62 साल की उम्र में निधन हो गया| रीता का निधन किडनी से जुड़ी बीमारी की वजह से हुआ| वे पिछले 10 दिनों से विले पार्ले के सुजय अस्पताल भर्ती थी| उनकी किडनी कमजोर थीं और वह डायलिसिस पर रखी गई थी| सूत्रों से उनके निधन की जानकारी मिली| सूत्र ने आईएएनएस से कहा, “उन्होंने रात लगभग 1.30 के आसपास दम तोड़ दिया और उनके परिवार के सदस्य सुबह 4 बजे के आसपास उनका शव ले गए”
एक्ट्रेस रीता भादुड़ी निधन
अभिनेता शिशिर शर्मा ने भी रीता के निधन की खबरों की पुष्टि की| शिशिर ने बताया की रीता का आज 17 जुलाई दोपहर में 12 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा| अपने फेसबुक अकाउंट पर शिशिर ने पोस्ट कर लिखा की- “बड़े दुख के साथ मैं यह सूचित कर रहा हूं कि रीता भादुड़ी अब हमारे बीच नहीं रहीं. उनका अंतिम संस्कार 17 जुलाई, दोपहर 12 बजे अंधेरी ईस्ट (मुंबई) में होगा| कई लोगों के लिए वह माँ के तरह थी| हमे उन्हें हमेशा यार करेंगे|
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के डॉक्टर हाथी अब इस दुनिया में नहीं रहे
रीता भादुड़ी ने 70 से 90 के दशक इ कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया| ‘सावन को आने दो (1979)’ और ‘राजा (1995)’ जैसे कई ऐसी फिल्में है जिनमें वे मुख्य किरदार की भूमिका में रही| रीता टीवी इंडस्ट्री में काफी मशहूर थी| वे 30 से भी अधिक टीवी शोज से जुड़ी रही| उन्हें टीवी पर ‘कुमकुम’, ‘अमानत’ जैसे टीवी शोज से एक नई पहचान मिली| इस समय वह स्टार भारत के शो ‘निमकी मुखिया’ में रीता इन दिनों इमरती देवी का कैरेक्टर प्ले कर रही थीं|
रीता भादुड़ी का जन्म 4 नवंबर, 1955 को यूपी के लखनऊ में हुआ| साल 1968 से वह फिल्म इंडस्ट्री में सक्रीय रहीं| अपने पांच दशक के करियर में रीता ‘कभी हां कभी ना’, ‘क्या कहना’, ‘दिल विल प्यार व्यार’ और ‘मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं| हिंदी फिल्मों के अलावा उन्होंने गुजराती फिल्मों में भी काम किया|