फीफा 2018: ये 8 टीमें जो पहुँची है क्वार्टर फाइनल में, देखे मैच का पूरा शेड्यूल: फीफा वर्ल्ड कप 2018 में कल रात मंगलवार को राउंड ऑफ 16 के नॉकऑउट मैथ्स पूरे हो गए| फुटबॉल विश्व कप 2018 की सभी 8 टीमों के नाम अब सामने आ गए है| फीफा के अगले राउंड में जाने के लिए ये 8 टीमें अब सेमीफाइनल में जाने के लिए आपसे में भिड़ती नजर आएँगी| कल रात को खेले गए इंग्लैंड और कोलंबिया के बीच मैच का नतीजा पेनल्टी शूटआउट से हुआ| जो बेहद ही रोमांचक था|
फीफा 2018 क्वार्टर फाइनल मैच
कल रात को खेले गए मैच में इंग्लैंड ने कोलंबिया को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से शिखस्त दी और क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की| इंग्लैंड ने 12 साल बाद क्वार्टर फाइनल जगह बनाई है|
फीफा वर्ल्ड कप 2018 पॉइंट्स टेबल: Football World Cup अंक तालिका में जाने किस टीम के कितने अंक है
फीफा 2018 के क्वार्टर फाइनल के मैच का शेड्यूल जारी हो गया है आप देख सकते है की फुटबॉल विश्व कप 2018 के मैच कब, कहाँ और किस समय खेले जाएँगे|
फीफा 2018 क्वार्टर फाइनल मैच शेड्यूल
पहला मैच – उरुग्वे बनाम फ्रांस – 6 जुलाई – रात 7.30 बजे
दूसरा मैच – ब्राजील बनाम बेल्जियम – 6 जुलाई – रात 11.30 बजे
तीसरा मैच – स्वीडन बनाम इंग्लैंड – 7 जुलाई – रात 7.30 बजे
चौथा मैच – रूस बनाम क्रोएशिया – 7 जुलाई – रात 11.30 बजे
फीफा विश्व कप 2018 के क्वार्टर फाइनल में यूरोप की सबसे अधिक पांच टीमों ने जगह बनाई है जो इस प्रकार है- फ्रांस, बेल्जियम, इंग्लैंड, स्वीडन और क्रोएशिया। वही दक्षिण अमेरिका से उरुग्वे और ब्राजील पहुँची है| जबकि मेजबान टीम रूस यूरेशियाई के रूप में बनी रहेगी|
अब फीफा वर्ल्ड 2018 के क्वार्टर फाइनल के मैच खेले जाएँगे और जो टीम इन नॉकऑउट मैच में जीत दर्ज करेगी| वे सेमीफाइनल में खेलेगी| सेमीफाइनल में चार टीमें पहुँचेगी और फिर इस टूर्नामेंट का फाइनल मैथ्स खेला जाएगा|