Home खेलकूद बॉल टेंपरिंग मामले में दोषी पाए गए श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंडीमल...

बॉल टेंपरिंग मामले में दोषी पाए गए श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंडीमल को मिली यह सजा

बॉल टेंपरिंग मामले में दोषी पाए गए श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंडीमल को मिली यह सजा: वेस्टइंडीज के साथ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चंडीमल को बॉल से छेड़छाड़ के मामले में दोषी पाया गया है| आईसीसी की तरफ से लगाए गए बॉल टेंपरिंग मामले पर दिनेश चंडीमल ने कहा की ये सब बेबुनियाद है| बॉल टेम्परिंग केस में हुई सुनवाई के बाद दिनेश चंडीमल को दोषी करार पाया गया है| आईसीसी ने इस मामले में दिनेश चंडीमल के खिलाफ सजा का ऐलान भी कर दिया है|

बॉल टेंपरिंग मामले में दोषी पाए गए श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंडीमल को मिली यह सजा

बॉल टेंपरिंग केस में इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाडी फंसे थे जिन्हे आईसीसी ने काफी कड़ी सजा दी थी| ऐसे में दिनेश चंडीमल के केस में आईसीसी से कुछ ऐसी ही उम्मीद थी| बता दें की आईसीसी ने दिनेश चंडीमल पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाने का फैसला सुनाया है| वही आईसीसी ने श्रीलंकाई कप्तान पर तीसरे मैच में खेलने का प्रतिबन्ध भी लगाया है|

फीफा वर्ल्ड कप 2018 पॉइंट्स टेबल

बता दें की वेस्टइंडीज के सेंट लूसिया में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान श्रीलंका के दिनेश चंडीमल उस समय विवादों में आए जब उन्हें मैदान में गेंद पर एक पदार्थ लगाते देखा गया। चंडीमल ने पहले इस पदार्थ को जेब से निकाल कर अपने मुंह में रखा और फिर उसके बाद उसे गेंद पर लगाने लगे।

ऐसा करते समय का फुटेज सामने के आने के बाद चंडीमल विवादों में फंस गए| जब अंपायर्स अलीम दार और इयान गाउल्ड गेंद की स्तिथि पर संदेह हुआ तो उन्होंने गेंद को चेक करना चाहा| उन्होंने पाया की गेंद के साथ छेड़छाड़ हुई है| उन्होंने गेंद को बदलने का फैसला लिया, अंपायर्स के इस फैसले से श्रीलंका के खिलाडी नाखुश हुए और जिसकी वजह से खेल बाधित हुआ|


हालांकि दिनेश चंडीमल अपने ऊपर लगे बॉल टेम्परिंग के आरोपों से इंकार किया लेकिन आईसीसी ने उन्हें इस मामले में दोषी मन और अब सजा का ऐलान भी कर दिया है| मैच के रैफरी जवागल श्रीनाथ ने इस केस में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की मैच की फुटेज को देखने के बाद यह साफ पता चल रहा की चंडीमल ने बॉल से छेड़छाड़ की है| जो आईसीसी की आचार संहिता 2.2.9 का उल्लंघन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here