चूहों ने कुतरे एटीएम में रखे 12 लाख रूपये के 2000 और 500 रूपये के नोट: असम में में चूहों के द्वारा 12 लाख रूपये के नोट कुतरे जाने का एक बेहद ही अजीबो गरीब मामला सामने आया है| मीडिया न्यूज़ के अनुसार तिनसुकिया लाईपुली एरिया के एसबीआई के एक एटीएम में रखे करीब 12 रूपये से अधिक के नोट को चूहों ने कुतर डाला| यह एटीएम 20 मई से तकनीकी खराबी के कारण तब से बंद पड़ा था| जब एटीएम मशीन को ठीक करने पहुँचे कर्मचारी तो वह एटीएम मशीन को देख कर हैरान रहे गए, उन्होंने देखा की 2000 और 500 के रूपये के नोट कुतरे हुए पड़े है|
न्यूज़ रिपोर्ट से पता चला है की पिछले महीने की 19 मई को प्राइवेट सिक्योरिटी कंपनी के द्वारा एटीएम में तकरीबन 29.48 लाख रुपए की रकम डाली गई थी| जिसके अगले ही दिन मशीन खराब हो गई| मशीन खराब होने की सूचना मिलने के बाद 11 जून को एटीएम का रखरखाव करने वाली कंपनी ग्लोबल बिजनेस सॉल्यूशंस (जीबीएस) के कर्मचारी मशीन को ठीक करने पहुंचे| जब एटीएम मशीन खोली गई तो कर्मचारियों ने पाया की 12.38 लाख रुपए की रकम के नोट फटे हुए पड़े है| जिस अंदाज में नोट कटे-फटे पड़े है उसे से तो यह माना जा रहा है की नोटों को चूहों के द्वारा कुतरा गया है|
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दिया अपने पद से इस्तीफा
Gold Trailer: फिल्म ‘गोल्ड’ का ट्रेलर 25 जून को होगा जारी
नोटों की ऐसी हालत को लेकर लोगों को संदेह हो रहा है| जब एटीएम ने 20 मई को काम करना बंद कर दिया था तो उसे 20 दिन बाद ठीक करने के लिए कर्मचारी क्यों पहुंचे| मशीन के इतने समय तक खराब रहने पर भी सवाल उठ रहे है| इस मामले पर तिनसुकिया पुलिस एफआईआर दर्ज जाँच शुरू कर दी है|