Home विश्व अगला परमाणु परीक्षण करने के लिए कभी भी तैयार उत्तरी कोरिया

अगला परमाणु परीक्षण करने के लिए कभी भी तैयार उत्तरी कोरिया

bomb

अगला परमाणु परीक्षण करने के लिए कभी भी तैयार उत्तरी कोरिया :उत्तर कोरिया के पांचवें और अब तक के सबसे ताकतवर परमाणु परीक्षण की विश्वव्यापी आलोचना के बाद उन्होंने तय किया है की वे दोबारा परमाणु परीक्षण देंगे। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उत्तर कोरिया किसी भी समय एक और परमाणु परीक्षण करने के लिए तैयार है।

मंत्रालय के प्रवक्ता मून सांग-ग्यून ने संवाददाताओं को बताया, कि अगला परीक्षण दूसरी सुरंग से निकली एक सुरंग में या तीसरी सुरंग में होगा। अगले परिक्षण की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं.’’

सोल के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, अक्तूबर 2006 में उत्तर कोरिया ने पहली सुरंग में पहला परमाणु परीक्षण किया था। इसके बाद हालिया चार परीक्षण दूसरी सुरंग में हुआ।

प्रवक्ता ने खुफिया मामले होने की वजह से विस्तृत जानकारी देने से साफ़ मना कर दिया लेकिन कहा कि दक्षिण कोरिया की सेना ‘आगे होने वाले बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षणों, परमाणु परीक्षणों या जमीनी स्तर पर होने वाले उकसावों’ से लड़ने के लिए युद्ध स्तर पर पूरी तरह तैयार है।

दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योनहाप ने एक अज्ञात सरकारी अधिकारी की सूचना से आज कहा कि प्योंगयांग ने पूर्वोत्तर स्थित पुंग्ये-री में बनी तीसरी अप्रयुक्त सुरंग में एक अन्य परमाणु परीक्षण की तैयारी पूरी कर ली है।

उत्तर कोरिया नीति पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय के विशेष प्रतिनिधि संग किम ने कल जापान यात्रा के दौरान कहा कि वाशिंगटन और तोक्यो ‘उत्तर कोरिया की हालिया गतिविधि के खिलाफ कड़े से कड़ा कदम उठाने के लिए एकसाथ मिलकर काम करेंगे।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here