Home शिक्षा नीट 2018 काउंसलिंग शेडूल, डेट, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, सीट अलॉटमेंट रिजल्ट

नीट 2018 काउंसलिंग शेडूल, डेट, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, सीट अलॉटमेंट रिजल्ट

नीट 2018 काउंसलिंग शेडूल, डेट, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, सीट अलॉटमेंट रिजल्ट (NEET 2018 UG Counselling Dates, Procedure, Schedule, Registration, Process, Seat Allotment Result):
मेडिकल काउन्सलिंग कमेटी ने अंडरग्रेजुएट कोर्स एमबीबीएस और बीडीएस के लिए एडमिशन की प्रक्रिया के लिए एक कदम और आगे बढ़ाया है| बता दें की MCC ने नीट 2018 यूजी काउंसलिंग शेडूल और डेट जारी कर दी है| इस साल नीट की परीक्षा में पास होने स्टूडेंट्स जो नीट काउन्सलिंग प्रोसेस का इंतजार कर रहे थे अब उनका इंतजार खत्म हो गया है| बता दें की रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किया जा सकता है और इसके साथ ही अपनी पसंद के कॉलेज के लिए भी अप्लाई किया जा सकेगा|

नीट 2018 काउंसलिंग शेडूल, डेट, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, सीट अलॉटमेंट रिजल्ट

नीट 2018 काउंसलिंग शेडूल

बा दें की नीट काउन्सलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 18 जून श्याम 5 बजे तक ही किए जा सकते है| जबकि 19 जून दोपहर 12 बजे तक फीस भरी जा सकती है| सीट की अलाटमेंट का प्रोसेस 20 से 21 जून तक चलेगा| सीट अलॉटमेंट के रिजल्ट 22 जून को जारी किए जाएंगे|

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2018

इस बार 7,14,000 उम्मीदवारों कट-ऑफ क्लियर करने में सफल रहे हैं. जिन छात्रों ने कट-ऑफ क्लियर की है उन्हें अब काउंसलिंग राउंड की तैयारी करनी है|

नीट 2018 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट

सीट अलॉटमेंट के नतीजे जारी होने के बाद स्टूडेंट्स को 23 जून से 3 जुलाई के बिच का रिपोर्टिंग टाइम दिया जाएगा| यह पहले राउंड की काउंसलिंग होगी|

CBSE NEET 2018: नीट रिजल्ट 2018 हुआ घोषित

जबकि दूसरे राउंड की काउंसलिंग 6 से 8 जुलाई के बीच होगी जिसके लिए छात्र 8 जुलाई श्याम 5 बजे तक आवेदन कर सकते है| जबकि रजिस्ट्रेशन फीस 9 जुलाई 12 बजे तक भर सकते है| दूसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट प्रोसेसस 10 से 11 जुलाई तक चलेगा और 12 जुलाई को सीट अलॉटमेंट के नारिजे जारी किये जाएंगे| जिसके बाद उम्मीदवार 13 से 22 जुलाई के बीच अलॉटेड कलगे में रिपोर्ट करना होगा|

बता दें की साल 2018 में नीट परीक्षा के नतीजे 4 जून को घोषित किए गए थे| नीट 2018 में बिहार की कल्पना कुमारी ने टॉप किया है| कल्पना इस साल की बिहार बोर्ड की इंटर की टॉपर भी रही|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here