नीट 2018 काउंसलिंग शेडूल, डेट, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, सीट अलॉटमेंट रिजल्ट (NEET 2018 UG Counselling Dates, Procedure, Schedule, Registration, Process, Seat Allotment Result):
मेडिकल काउन्सलिंग कमेटी ने अंडरग्रेजुएट कोर्स एमबीबीएस और बीडीएस के लिए एडमिशन की प्रक्रिया के लिए एक कदम और आगे बढ़ाया है| बता दें की MCC ने नीट 2018 यूजी काउंसलिंग शेडूल और डेट जारी कर दी है| इस साल नीट की परीक्षा में पास होने स्टूडेंट्स जो नीट काउन्सलिंग प्रोसेस का इंतजार कर रहे थे अब उनका इंतजार खत्म हो गया है| बता दें की रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किया जा सकता है और इसके साथ ही अपनी पसंद के कॉलेज के लिए भी अप्लाई किया जा सकेगा|
नीट 2018 काउंसलिंग शेडूल
बा दें की नीट काउन्सलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 18 जून श्याम 5 बजे तक ही किए जा सकते है| जबकि 19 जून दोपहर 12 बजे तक फीस भरी जा सकती है| सीट की अलाटमेंट का प्रोसेस 20 से 21 जून तक चलेगा| सीट अलॉटमेंट के रिजल्ट 22 जून को जारी किए जाएंगे|
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2018
इस बार 7,14,000 उम्मीदवारों कट-ऑफ क्लियर करने में सफल रहे हैं. जिन छात्रों ने कट-ऑफ क्लियर की है उन्हें अब काउंसलिंग राउंड की तैयारी करनी है|
नीट 2018 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट
सीट अलॉटमेंट के नतीजे जारी होने के बाद स्टूडेंट्स को 23 जून से 3 जुलाई के बिच का रिपोर्टिंग टाइम दिया जाएगा| यह पहले राउंड की काउंसलिंग होगी|
CBSE NEET 2018: नीट रिजल्ट 2018 हुआ घोषित
जबकि दूसरे राउंड की काउंसलिंग 6 से 8 जुलाई के बीच होगी जिसके लिए छात्र 8 जुलाई श्याम 5 बजे तक आवेदन कर सकते है| जबकि रजिस्ट्रेशन फीस 9 जुलाई 12 बजे तक भर सकते है| दूसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट प्रोसेसस 10 से 11 जुलाई तक चलेगा और 12 जुलाई को सीट अलॉटमेंट के नारिजे जारी किये जाएंगे| जिसके बाद उम्मीदवार 13 से 22 जुलाई के बीच अलॉटेड कलगे में रिपोर्ट करना होगा|
बता दें की साल 2018 में नीट परीक्षा के नतीजे 4 जून को घोषित किए गए थे| नीट 2018 में बिहार की कल्पना कुमारी ने टॉप किया है| कल्पना इस साल की बिहार बोर्ड की इंटर की टॉपर भी रही|