Home शिक्षा यूपी सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर-की हुई जारी

यूपी सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर-की हुई जारी

यूपी सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर-की हुई जारी: उत्तर प्रदेश में कुछ समय पहले परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए आयोजित एग्जाम की सॉल्व आंसर शीट जारी करि दी गई है| आपको बता दें की यूपी सहायक शिक्षक भर्ती 2018 की परीक्षा 27 को आयोजित हुई थी जिसकी आंसर शीट का कैंडिडेट्स को काफी समय इंतजार था जो अब ख़त्म हो गया है| सहायक शिक्षक भर्ती की आंसर-की चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें| उम्मीदवार 9 जून तक अपनी आपत्ति भी दर्ज करवा सकते है|

यूपी सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर-की हुई जारी

यूपी सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 आंसर-की

आपको बता दें की शासनादेश के मुताबिक उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षा उत्तरमाला कल यानि की मंगलवार 5 जून को जारी होनी थी| सहायक शिक्षा भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेने वाली कैंडिडेट्स शिक्षक भर्ती परीक्षा की ऑफिसियल वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहे ताकि उन्हें आंसर शीट की जानकारी मिल सके|

बिहार बोर्ड 12th क्लास कॉमर्स रिजल्ट 2018

आपको बता दें की विभाग की तरफ से तैयारियाँ पूरी नहीं होने की वजह से ही उत्तरमाला के जारी होने में समय लगा| 27 मई को आयोजित हुई परीक्षा के महज 8 दिन केनदार आंसर-की जारी होने छात्र इस पर चर्चा करते हुए दिख रहे है|

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह ने सूचित किया है कि आपत्ति दर्ज करवाते समय साक्ष्य साथ नहीं होने पर आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा| एनसीईआरटी या यूपी बोर्ड की 12वीं तक की अधिकृत किताबों व कक्षा एक से आठ तक बेसिक शिक्षा परिषद की किताबों के ही साक्ष्य मान्य होंगे। इनके अलावा किसी और किताब के साक्ष्य पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

WBBSE Madhyamik Result 2018: वेस्ट बंगाल बोर्ड 10th क्लास रिजल्ट 2018 घोषित

अभ्यर्थियों को साक्ष्य के रूप में उपलब्ध कराए जाने वाली पुस्तक का कवर पृष्ठ, द्वितीय पृष्ठ (लेखक आदि का विवरण), विषय सूची (इंडेक्स पेज) एवं जिस पेज पर उत्तर अंकित है, की स्पष्ट पठनीय प्रति संलग्न करनी होगी। आपत्ति केवल ई-मेल आईडी से स्वीकार होगी। नौ जून की शाम छह बजे के बाद कोई आपत्ति स्वीकार नहीं होगी। व्यक्तिगत, पत्राचार या मोबाइल आदि किसी अन्य माध्यम से कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। उत्तरमाला examregulatoryauthorityup.in पर भी देखी जा सकेगी। गौरतलब है कि 125745 अभ्यर्थियों में से 107908 (85.81 प्रतिशत) परीक्षा में शामिल हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here